BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 नवंबर, 2007 को 21:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आदमखोर बाघों का आंतक

बाघ
आदमखोर बाघ कई लोगों की जानें ले चुका है
सुंदरबन के घने जंगलों के किनारे पर बसा एक गाँव आदमखोर बाघों से इस क़दर परेशान हैं कि लोग रातों को सोते नहीं हैं.

सुंदरबन अपने रॉयल बंगाल टाइगर के लिए भी जाना जाता है. यहाँ इनकी संख्या साढ़े तीन सौ के आसपास है. जंगलों के नष्ट होने से इन जानवरों का आवास ख़तरे में है और ये जानवर भोजन की तलाश में गांवों में भी आ जाते हैं.

ऐसा ही एक गांव है चांदपाई. चांदपाई गाँव किसी भी अन्य गाँव जैसा ही दिखता है. चहल पहल, रिक्शा, नाव में आते जाते लोग लेकिन शाम के बाद यहां मरघट जैसी शांति छा जाती है. लोग बाहर नहीं निकलते हैं.

गाँव के निवासी तारिक़ कहते हैं, “हम रात में बाहर नहीं निकलते. मचान बना कर वहीं सोते हैं. क्योंकि बाघ आता है. गाय, बकरी, मुर्गी, भेड़ उठा कर ले जाता है. हमें बहुत डर लगता है. गाय बकरी के बाद तो बच्चों को उठा ले जाएगा ये बाघ.”

 हम रात में बाहर नहीं निकलते. मचान बना कर वहीं सोते हैं. क्योंकि बाघ आता है. गाय, बकरी, मुर्गी, भेड़ उठा कर ले जाता है. हमें बहुत डर लगता है. गाय बकरी के बाद तो बच्चों को उठा ले जाएगा ये बाघ
तारिक़

चांदपाई में बाघों और मनुष्यों का संघर्ष पुराना है. यहां बाघों के संरक्षण के लिए काम कर रहे ब्रितानी नागरिक एडम बर्लो यहां होने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं, “ ये सुंदरबन के उन इलाक़ों में है जहां बाघ और मनुष्यों का संघर्ष होता है. हमारी जानकारी के अनुसार एक बाघ है जो पिछले कई दिनों से हमले कर रहा है. 50 जानवर ले गया है ये बाघ और बाघ ने एक बूढ़ी महिला को भी मार डाला है. हमारी कोशिश है नहर किनारे बाड़ लगाकर उसे रोकने की.”

‘मामू’

बाघों को यहां स्थानीय लोग सम्मान से या कहिए डर से मामू कहते हैं जी हां मामू जो एक संबंध का भी परिचायक है. बर्लो बताते हैं कि सुंदरबन के बाघों में आदमखोर होने की प्रवृत्ति अधिक देखी जाती है. जिसके कई कारण हो सकते हैं.

सुंदरबन में लगभग साढ़े तीन सौ बाघ हैं

बर्लो कहते हैं, “कभी बाघ बीमार होता है या घायल होता है तो गांवों में शिकार उसके लिए आसान हो जाता है. बूढ़ा बाघ या फिर जिसके दांत कमज़ोर हों उनके आदमखोर होने की संभावना बढ़ जाती है.”

चांदपाई गांव में बाघ ने एक महिला को भी मार डाला है. मृतक महिला की सास मैना मंडल कहती हैं कि उनकी सास रात में बाहर सोई थीं जब उन्हें बाघ उठा कर ले गया. आवाज़ सुनने पर घर के लोग निकले तो बाघ ने महिला को छोड़ तो दिया लेकिन महिला बची नहीं.

एक और महिला बहुत डरी हुई थीं. वो कहती हैं, “ रात में आता है बाघ. मेरी छह बकरियाँ ले गया. हमने उसकी गुर्राहट सुनी थी. हम डर से छिप गए थे. बगल वाले घर से भी तीन-चार दिन बाद कुछ जानवरों को बाघ ले गया.”

गांव के अधिकतर लोगों की कहानी लगभग ऐसी ही है. बांग्लादेश में हर साल बाघ और मनुष्यों के संघर्ष में 50 से 100 लोग और कम से कम तीन से चार बाघ मारे जाते हैं.

इन संघर्षों को रोकना मुश्किल कार्य है क्योंकि जंगल समाप्त हो रहे हैं. ऐसी समस्याओं के निदान के लिए दूरगामी नीतियों की ज़रुरत है. बाड़ बनाकर या गोलियां चलाकर ये संघर्ष रोकना मुश्किल है.

डॉल्फ़िनइठलाती हैं डॉल्फ़िनें
बाघों के लिए मशहूर सुंदरबन में बहुत सी डॉल्फ़िनें भी इठलाती हैं.
सुंदरवनसुंदरबन के मुहाने पर...
नष्ट होते सुंदरी पेड़ों के बीच से बीबीसी संवाददाता सुशील झा की डायरी.
सुंदरबनडूब जाएगा सुंदरबन
बाघों के लिए मशहूर सुंदरबन का इलाक़ा अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'टाइगर वाइन' पर चीन की आलोचना
18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
कॉर्बेट में बढ़ी बाघों की तादाद
08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत में घटते बाघों की चिंता
13 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>