BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 नवंबर, 2007 को 00:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुंदरबन के मुहाने पर...

सुंदरबन
सुंदरवन में पेड़ों की कई नस्लें मिट गई हैं
गलाचीपा से रात में चले तो हम नदी में थे. लेकिन अगले दिन की सुबह उठे तो पता चला कि हम समुद्र में आ चुके हैं. पूछने पर बताया गया कि हम बंगाल की खाड़ी में है.

यहाँ से सुंदरबन का इलाक़ा शुरू हो जाता है. नाम पंजीकृत कराने के लिए हम सुपति बन कार्यालय में रूके जहाँ बहुत जंगलों में जाने की अनुमति नहीं थी.

आस-पास घना जंगल था और उनमें से एक पेड़ पर सैकड़ों चमगादड़ लटके हुए थे. उनका पीला-पीला पेट साफ़ दिख रहा था एक साथ इतने उलटे लटके हुए चमगादड़ दिन में मैंने कभी नहीं देखे थे.

मैं चमगादड़ देख ही रहा था कि पैरों के पास से साँप गुजरा. मैंने ध्यान ही नहीं दिया, लेकिन मेरे साथ खड़े वन अधिकारी ने कहा, “पीछे हो जाइए, आप बाल-बाल बचे हैं.” ये तो शुरूआत थी सुंदरबन की. आगे पता नहीं क्या-क्या देखने को मिलेगा.

जब नौका आगे की ओर चली तो पानी के किनारे हिरण और मगरमच्छ भी दिखें. बताया गया कि ये मगरमच्छ धूप सेंक रहे हैं.

नष्ट होती नस्लें

कटका अभ्यारण्य सुंदरबन के उन इलाकों में से है जहाँ का रास्ता छोटी-छोटी नहरों से होकर गुज़रता है.

यहाँ बड़ी तादाद में मिलते हैं सुंदरी पेड़ जिनके नाम पर ही इन वनों का नाम सुंदरबन पड़ा है.

इसके अलावा यहाँ पर देवा, केवड़ा, तर्मजा, आमलोपी और गोरान, ऐसी नस्लें हैं जो सुंदरवन में पाई जाती हैं.

यहाँ के वनों की एक ख़ास बात यह है कि यहाँ वही पेड़ पनपते या बच सकते हैं जो मीठे और खारे पानी के मिश्रण में रह सकते हों.

पर जलवायु परिवर्तन के कारण मीठे और खारे पानी का मिश्रण गड़बड़ा रहा है और पेड़ मर रहे हैं.

90 के दशक में चक्रवात से रेत आने के कारण भी कई पेड़ नष्ट हो गए.

बांग्लादेश नावएक गाँव की दास्तां
बांग्लादेश में नाव से एक गाँव पहुँचे हमारे संवाददाता सुशील झा की रिपोर्ट.
बंगलादेशजलवायु परिवर्तन
बांग्लादेश के कई इलाक़े जलवायु परिवर्तन की मार सह रहे हैं.
नौकाबीबीसी की नौका...
बांग्लादेश की पर्यावरण संबंधी समस्याओं का जायज़ा लेने पहुंची बीबीसी.
जलवायु परिवर्तनमानव ज़िम्मेदार
ज़्यादातर लोगों ने माना कि मानव गतिविधियों से बढ़ रहा है पृथ्वी का तापमान.
इससे जुड़ी ख़बरें
बंगलादेश पर मंडराता 'ख़तरा'
04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश पहुंची बीबीसी की टीम
30 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>