BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 अगस्त, 2007 को 10:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाढ़ की स्थिति गंभीर, राहत के प्रयास
बाढ़
बिहार में हेलीकॉप्टर से लोगों को खाने के पैकेट दिए गए
पूरे उत्तर भारत में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है. बिहार में एक करोड़ 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. पश्चिम बंगाल में लोग कई तरह के रोगों का शिकार हो रहे हैं.

सहायता एजेंसियों ने उत्तर भारत, बांग्लादेश और नेपाल में बाढ़ पीड़ितों तक अविलंब रात पहुँचाने की अपील की है.

दक्षिण एशिया में आए विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित करोड़ों लोगों की सहायता के लिए वहाँ की सरकारें और राहत एजेंसियाँ अपने प्रयास तेज़ करने में जुटी हैं.

चैरिटी संस्था सेव द चिल्ड्रेन ने वित्तीय सहायता के लिए अपील जारी की है. संस्था को आशंका है कि बाढ़ के कारण प्रभावित इलाक़ों में खाद्यान्न और दवाओं की कमी हो सकती है.

तीनों देशों में दो करोड़ से ज़्यादा आबादी को भोजन, पेयजल और दवाओं की ज़रूरत है.

भारत में सबसे ज़्यादा बिहार बाढ़ से प्रभावित हुआ है. सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ बाढ़ से मरने वालों की संख्या 80 हो गई है. हालाँकि ग़ैर सरकारी सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या 200 से अधिक है.

बिहार में 19 ज़िलों के पाँच हज़ार से ज़्यादा गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं

बिहार और उत्तर प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लाखों लोगों ने सुरक्षित जगहों और शिविरों में पनाह ली है.

शुक्रवार को बेगूसराय ज़िले में बूढ़ी गंडक नदी का तटबंध टूट जाने के कारण सैंकड़ों गाँव जलमग्न हो गए.

बिहार में मधुबनी ज़िला बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है, जबकि उत्तर प्रदेश में गोरख़पुर, देवरिया, बहराइच आदि ज़िलों में बाढ़ का पानी कहर बरपा रहा है.

उत्तर प्रदेश में सोलन नदी में एक नाव दुर्घटना में 54 लोगों की मौत हो गई है.

मौत

उत्तरी भारत, नेपाल और बांग्लादेश में आई भीषण बाढ़ के कारण क़रीब दो करोड़ लोग विस्थापित हो गए हैं. सड़कें डूबी हुई हैं, सैकड़ों गाँवों का संपर्क टूट गया है और कई नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

 लालू और पासवान सरकारी हैलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजनीति कर रहे हैं. अगर वाकई में उन्हें बाढ़ पीड़ितों की चिंता होती तो वे पार्टी के ख़र्चे से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में सेना राहत कार्य चला रही है लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राहत कार्य काफ़ी नहीं हैं. बांग्लादेश में हज़ारों लोग अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में भटक रहे हैं.

भारत में सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई है जबकि बांग्लादेश में 64 लोग मारे गए हैं.

बाढ़ के कारण विस्थापित होने वालों में भारत के लगभग सवा से डेढ़ करोड़ लोग हैं, बांग्लादेश के लगभग 55 लाख लोग हैं और नेपाल के लगभग सवा लाख लोग हैं.

बिहार में स्थिति चिंताजनक

बिहार सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है. जहाँ 19 ज़िलों में एक करोड़ 15 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.

बिहार के दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी ज़िलों का संपर्क देश के दूसरे हिस्सों से कटा हुआ है और वहाँ सड़क और रेल यातायात पूरी तरह से ठप्प है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नालंदा और सहरसा ज़िले में बाढ़ से हुई तबाही का जायज़ा लिया.

इससे पहले उन्होंने कहा था कि जिन किसानों की फसलें बाढ़ से बर्बाद हुई हैं, उन्हें 4000 रुपए प्रति हेक्टेयर की सहायता राशि दी जाएगी, इसमें केंद्र की 2000 रुपए प्रति हेक्टेयर की सहायता भी शामिल है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए केंद्र से और सहायता मांगी गई है.

 प्रदेश में 20 ज़िलों के लगभग 2200 गाँवों के 25 लाख़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं
उमेश सिन्हा, राहत आयुक्त, उप्र

नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्रियों लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान पर बाढ़ के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, "लालू और पासवान सरकारी हैलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राजनीति कर रहे हैं. अगर वाकई में उन्हें बाढ़ पीड़ितों की चिंता होती तो वे पार्टी के ख़र्चे से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते."

आपदा प्रबंधन सचिव मनोज श्रीवास्तव के अनुसार 121 राहत शिविर लगाए गए हैं और पशुओं के लिए 34 शिविर लगाए गए हैं.

चार हेलिकॉप्टर राहत कार्य में लगे हैं और यूनिसेफ़ ने भी बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में चिकित्सा टीम भेजने की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश के हालात

उधर, उत्तर प्रदेश में प्रमुख नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती समेत सभी छोटी नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

राज्य के राहत आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया, "प्रदेश में 20 ज़िलों के लगभग 2200 गाँवों के 25 लाख़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं."

राज्य में श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर और बाराबंकी ज़िले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं और कई गाँवों का सड़क संपर्क टूट गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हुई है.

कई स्थानों पर चट्टानें खिसकने से सड़क यातायात पर असर पड़ा है और बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री जाने वाले श्रद्धालू रास्ते में फँसे हुए हैं.

टिहरी बाँध का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है और प्रशासन ने निचले स्थानों पर रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने की सलाह दी है. गंगा नदी कई स्थानों पर ख़तरे के निशान के आसपास बह रही है.

राजस्थानबाढ़ से बदलता थार
थार मरुस्थल में आई बाढ़ के बाद कई तरह के बदलाव दिख रहे हैं.
बाढ़बाढ़ से राहत नहीं
भारत के कई राज्यों में बाढ़ से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है.
बाढ़बाढ़ से तबाही
महाराष्ट, गुजरात, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बाढ़ से ख़ासा नुकसान हुआ है.
बाढ़ प्रभावित लोगमौसम की मार
तमिलनाडु के लोग सूनामी के बाद अब बाढ़ की मार सह रहे हैं.
मुंबई में बाढ़महाराष्ट्र को नुक़सान
महाराष्ट्र में बाढ़ के कारण 30 अरब रुपए का नुक़सान होने का अनुमान है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बिहार में बाढ़ से लोग बेहाल
02 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
अलकनंदा नदी में बनी झील टूटी, अलर्ट
01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
पूर्वी भारत में बाढ़ से भारी तबाही
01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
बिहार में बाढ़ से 14 और लोगों की मौत
27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
चढ़ता पानी, बहते साँप और बढ़ती कमाई
15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
जसवंत सागर बाँध टूटने की कगार पर
07 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
बाढ़:पश्चिम बंगाल में सेना बुलाई गई
06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>