|
बिहार में बाढ़ से 14 और लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार की नदियों में आई बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. शुक्रवार को बाढ़ से कम से कम 14 और लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं. इसके साथ ही पिछले एक हफ़्ते में मारे जाने वालों की संख्या 40 से अधिक हो गई है. बाढ़ से राज्य के 11 ज़िलों में कोई बीस लाख लोग प्रभावित हैं. गंगा, बागमति, कोसी और गंडक सहित कई नदियों में आई बाढ़ की वजह से कोई 300 गाँव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के चलते कई जगह रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. जिन ज़िलों में बाढ़ का प्रकोप ज़्यादा है उनमें, मुज़फ़्फ़रपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, पटना, कटिहार और भागलपुर हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार अकेले भागलपुर में ही 12 लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं. उधर दरभंगा और सीतामढ़ी ज़िलों से मिली ख़बरों के अनुसार वहाँ कई जगह मकान धँसकने के कई लोग मारे गए हैं. पीटीआई ने ख़बर दी है कि धोधारडिहा-निर्माली खंड में रेल की पटरियाँ डूब जाने की वजह से रेल यातायात को रोक दिया गया है. इसी तरह भागलपुर-माँढरहिल खंड में रेल यातायात रोकना पड़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें जसवंत सागर बाँध टूटने की कगार पर07 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बाढ़:पश्चिम बंगाल में सेना बुलाई गई06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कोलकाता में भारी बारिश से 16 की मौत05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बाढ़ ने 240 की जान ली03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बारिश-बाढ़ से भारत-पाकिस्तान में तबाही26 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कई राज्यों में बारिश और बाढ़, 80 मरे24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में बाढ़, 35 की मौत07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||