BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 जुलाई, 2007 को 03:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलकाता में भारी बारिश से 16 की मौत
कोलकाता में भारी बारिश
कोलकाता में भारी बारिश से स्थिति गंभीर हो गई है
भारत के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. इसमें गुजरात और पश्चिम बंगाल सबसे अधिक प्रभावित हैं.

पश्चिम बंगाल में कोलकाता और समीपवर्ती ज़िलों में वर्षा के जारी रहने के कारण राज्य सरकार ने दक्षिणी ज़िलों में अलर्ट घोषित कर दिया है.

बारिश से बुधवार को आठ लोगों के मरने की ख़बर है.

राज्य में बारिश के कारण में पिछले तीन दिनों में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.

कोलकाता में सोमवार की रात से बुधवार तक 300 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है.

मौसम विभाग ने कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के कई इलाक़ों में भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है.

समाचर एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोलकाता और आसपास के ज़िलों में लगातार हो रही वर्षा के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और जल भराव के कारण स्थिति काफी बिगड़ रही है.

राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों में राहत सामग्री वितरित करवाना शुरू कर दिया है.

गुजरात में स्थिति गंभीर

हालांकि गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिणी हिस्सों में बारिश से थोड़ी राहत मिली लेकिन उत्तरी गुजरात में भारी बारिश हुई है.

गुजरात में भारी बारिश
गुजरात में भारी बारिश का कहर अब भी जारी है

उल्लेखनीय है कि गुजरात में सेना को सतर्क रहने को कहा गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उत्तरी गुजरात के कुछ इलाक़ों पालनपुर और दीसा में भारी बारिश और बाढ़ के कारण फंसे लोगों को निकालने में हेलिकॉप्टरों की मदद ली गई.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रभावित इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण किया और उन्होंने बारिश के कारण मृतकों के परिवारजनों को दी जानेवाली सहायता राशि 50 हज़ार रुपए से बढ़ाकर दोगुना करने की घोषणा की.

अधिकारियों का कहना है कि राज्य के 191 बांधों में से 78 में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

राजस्थानबाढ़ से बदलता थार
थार मरुस्थल में आई बाढ़ के बाद कई तरह के बदलाव दिख रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात में स्थिति गंभीर, सेना सतर्क
03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में बाढ़ ने 240 की जान ली
03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में बाढ़, सौ से अधिक मरे
02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
मुंबई में बारिश थमने से राहत
01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>