BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 जुलाई, 2007 को 02:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई में बहुमंज़िली इमारत गिरी, 25 मरे

गिरी हुई इमारत का एक हिस्सा
बीस साल पुरानी यह इमारत तीन हिस्सों में बनी हुई थी
मुंबई में एक बहुमंज़िली रिहायशी इमारत के गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि मलबे के नीचे 20-25 लोगों के जीवित होने की संभावना है.

मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि घायलों की संख्या कहीं अधिक है.

घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बुधवार की शाम हुए हादसे के बाद रात भर मलबा हटाकर बचाव का काम किया जाता रहा और गुरुवार को भी यह काम जारी था.

वहाँ आसपास का यातायात रोक दिया गया है और अभी भी घटनास्थल पर एंबुलेंस खड़ी हैं. बड़ी संख्या में पुलिस दस्ते भी तैनात किए गए हैं.

मुंबई में मानसून के आने के बाद यह इस तरह का पहला हादसा है. वैसे वहाँ बहुत सी इमारतों की हालत को लेकर चिंता जताई जाती रही है.

इससे पहले भी मुंबई में इमारतों के ढहने की घटनाएँ हो चुकी हैं.

कई परिवार फँसे

गिरी हुई इमारत का मलबा
मलबे के भीतर से अभी भी आवाज़ें आ रही हैं

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बोरिवली में स्थित 'लक्ष्मी छाया' नाम की सात मंज़िलों की इस इमारत का एक हिस्सा शाम छह बजे के बाद धराशाई हो गया.

कोई 20 साल पुरानी इस इमारत में लोगों के घर थे और निचली मंज़िल में दुकानें थीं.

मुंबई महानगर पालिका के कमिश्नर जयराज पाठक ने बीबीसी को बताया, "कम से कम 20-25 लोग अभी भी मलबे के नीचे फँसे हुए हैं."

उन्होंने कहा, "बचाव कार्य जारी है और हमने आज सौ और मज़दूरों को मलबे की सफ़ाई में लगाया है. अभी भी एक चौथाई मलबा हटाया जाना बाक़ी है."

यह पूछे जाने पर कि इमारत के ढहने के क्या कारण हैं, उन्होंने कहा, "ऐसा पता चला है कि एक ज्वेलरी दुकान वाले ने कुछ निर्माण करते हुए एक कॉलम को हटा दिया जिससे इमारत गिर पड़ी. इसकी पुष्टि के लिए हम जाँच कर रहे हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई में इमारत ढही, सात मजदूर मरे
14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
इमारत गिरने से 19 की मौत
03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इलाहाबाद में इमारत गिरी, आठ मरे
10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
कानपुर में इमारत गिरने से 13 की मौत
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मुंबई में इमारत ढही, 11 लोगों की मौत
23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>