|
मुंबई में इमारत ढही, 11 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक इमारत के गिरने से कम-से-कम 11 लोग मारे गए हैं. 20 से अधिक लोगों के घायल होने की ख़बर है जबकि अन्य 20 लोग मलबे में फँसे बताए जा रहे हैं. मध्य मुंबई के नागपाड़ा इलाक़े की ये इमारत सोमवार आधी रात के बाद क़रीब एक बजे के आसपास गिरी. पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड ने 50 लोगों को बचा लिया है लेकिन अभी भी मलबे में कुछ लोग फँसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ध्वस्त हुई इमारत 100 से भी अधिक साल पुरानी थी और इसकी हालत ख़राब थी. अधिकारियों के अनुसार इस इमारत में 16 परिवारों के लोग रहते थे. दुर्घटना के बाद इस इमारत से सटी दो और इमारतों को खाली करा लिया गया. दुर्घटना मुंबई में जिस समय ये इमारत गिरी उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया है कि गली बहुत ही तंग है और लोगों की भीड़ बहुत ज़्यादा जिसके चलते राहत कार्य की धीमी गति से चल रहा है. प्रवक्ता का कहना है कि मुंबई नगर निगम ने इस इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया था और नोटिस भी दिया गया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने दुर्घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं. मानसून के दौरान कई बार पुरानी इमारतों के ढहने की घटनाएँ होती हैं. मुंबई में जुलाई में हुई ज़बरदस्त बारिश के बाद इन इमारतों को लेकर और चिंता पैदा हो गई थी. इस ज़बरदस्त बारिश के दौरान सैकड़ों लोगों की जानें गई थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||