|
मुंबई में इमारत ढही, चार मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की व्यावसायिक राजधानी मानेजाने वाली मुंबई में एक इमारत के ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई. मुंबई में मॉनसून पहुँच गया है और आजकल जोरदार बारिश हो रही है. पुलिस इस इमारत के गिरने के कारणों की जाँच कर रही है. यह घटना शुक्रवार की रात हुई और शनिवार तक मलबे मे दबे चार लोगों के शव निकाले जा चुके थे. दमकल कर्मचारिओं ओर पुलिस ने मलबे में दबे चार अन्य लोगों को जीवित निकाल लिया है. पुलिस को संदेह है कि एक शख्स अब भी मलबे में दबा हुआ है. दमकल विभाग का कहना है कि कई जर्जर हो रही इमारतों को खाली करने के लिए नोटिस दिया हुआ है. लेकिन इसमें रहनेवाले इनकी अनदेखी कर देते हैं. हर साल मॉनसून के दौरान मुंबई में अनेक इमारतें ढह जाती हैं. इस साल भी प्रशासन ने अनेक इमारतों को खतरनाक क़रार देते हुए उन्हें खाली करने का नोटिस दिया था. लेकिन ज़्यादातर ने इस पर गौर नहीं किया. मुंबई की आबादी लगभग एक करोड़ 60 लाख है और यह भारत के सबसे घने बसे शहरों में से एक है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||