|
'अमरीकी प्रतिष्ठानों पर हमले की आशंका' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में अमरीकी दूतावास ने चेतावनी दी है कि वहाँ अमरीकी हितों पर चरमपंथी हमला हो सकता है. मंगलवार को मुंबई स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास को ख़तरे की आशंका से बंद रखा गया. मुंबई से बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद के अनुसार पुलिस ने अमरीकी वाणिज्य दूतावास और अमरीकन सेंटर के बाहर घेराबंदी कर दी है. पुलिस ने कहा कि संभावित ख़तरे के बारे में अमरीकी ख़ुफ़िया संस्था एफ़बीआई ने आगाह किया है. एफ़बीआई को ऐसी सूचना मिली कि चरमपंथी मंगलवार या बुधवार को दिल्ली या मुंबई में हमले कर सकते हैं, और निशाने पर अमरीकी प्रतिष्ठानों को रखा जा सकता है. हालाँकि इस आशंका के बावजूद दिल्ली में अमरीकी दूतावास को खुला रखा गया है. इसी तरह चेन्नई और कोलकाता के अमरीकी वाणिज्य दूतावासों में भी आम दिनों की तरह ही कामकाज़ चला. ग़ौरतलब है कि जनवरी 2002 में कोलकाता के अमरीकी वाणिज्य दूतावास पर हमले पाँच लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||