|
मुंबई में ज़हरीली शराब से 60 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मुंबई शहर में पिछले पाँच दिनों में ज़हरीली शराब पीने के कारण 60 से भी अधिक लोग मारे गए हैं. दो अलग-अलग घटनाओं में हुई इन मौतों के बाद कई पुलिस और एक्साइज़ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 16 पुलिसकर्मियों और सात एक्साइज़ अधिकारियों को ज़हरीली शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम रहने के कारण निलंबित किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने मारे गए लोगों के परिवारजनों की सहायता के लिए 50-50 हज़ार रूपए की राशि देने की घोषणा की है. सरकार का ये भी कहना है कि वह ज़हरीली शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए मौजूदा क़ानून में परिवर्तन करने का प्रस्ताव ला रही है. सरकार साथ ही शराब जैसे मादक द्रव्यों की कीमत में कमी लाने की भी कोशिश कर रही है ताकि ग़रीब लोगों तक इसकी पहुँच सके. विशेषज्ञों का कहना है राज्य में बेची जानेवाली शराब में से 30 प्रतिशत अवैध तौर पर बेची जा रही है. उनका ये भी कहना है कि इस अवैध कारोबार के कारण हर साल राज्य सरकार को 500 करोड़ रूपए का नुक़सान उठाना पड़ रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||