|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शराबी हाथियों की जानें गईं
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में चार जंगली हाथियों ने इतनी शराब पी ली कि वे होश खो बैठे और बिजली के करेंट ने उनकी जान ही ले ली. गारो पर्वतीय क्षेत्र में हाथियों का एक झुंड एक गाँव में घुसा और उसे वहाँ मटकों में रखी देसी शराब मिल गई. हाथी शराब पर टूट पड़े और इतनी पी कि बेहाल हो गए. एक वन अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि हाथियों ने जम कर चावल से बनी कच्ची शराब पी और उसके बाद इधर-उधर भागने लगे.
जोश में आकर उन्होंने बिजली के ख़भे उखाड़ने शुरू कर दिए और फिर बिजली के तारों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. झुंड में लगभग बीस हाथी शामिल थे लेकिन कुछ का शायद होशो-हवास बरक़रार था क्योंकि वे तुरंत पीछे हट गए. चार हाथी इन तारों की लपेट में आ गए और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. मेघालय और असम में जगंली हाथियों का ऊधम मचाना आम बात है. वहाँ कई लोग चावल से कच्ची शराब बनाने का काम करते हैं जो अकसर हाथियों के हाथ लग जाती है. पिछले दो साल में हाथियों ने असम और मेघालय में कम से कम 180 लोगों की जानें ली हैं. गाँववालों ने भी ग़ुस्से में आकर अब तक दो सौ हाथियों को मार दिया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||