BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जनवरी, 2004 को 07:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शराबी हाथियों की जानें गईं
हाथी
जंगली हाथी अकसर ऊधम मचाते रहते हैं

भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में चार जंगली हाथियों ने इतनी शराब पी ली कि वे होश खो बैठे और बिजली के करेंट ने उनकी जान ही ले ली.

गारो पर्वतीय क्षेत्र में हाथियों का एक झुंड एक गाँव में घुसा और उसे वहाँ मटकों में रखी देसी शराब मिल गई.

हाथी शराब पर टूट पड़े और इतनी पी कि बेहाल हो गए.

एक वन अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि हाथियों ने जम कर चावल से बनी कच्ची शराब पी और उसके बाद इधर-उधर भागने लगे.

 हाथियों ने जोश में आकर बिजली के ख़भे उखाड़ने शुरू कर दिए और फिर बिजली के तारों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

एक वन अधिकारी

जोश में आकर उन्होंने बिजली के ख़भे उखाड़ने शुरू कर दिए और फिर बिजली के तारों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

झुंड में लगभग बीस हाथी शामिल थे लेकिन कुछ का शायद होशो-हवास बरक़रार था क्योंकि वे तुरंत पीछे हट गए.

चार हाथी इन तारों की लपेट में आ गए और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया.

मेघालय और असम में जगंली हाथियों का ऊधम मचाना आम बात है.

वहाँ कई लोग चावल से कच्ची शराब बनाने का काम करते हैं जो अकसर हाथियों के हाथ लग जाती है.

पिछले दो साल में हाथियों ने असम और मेघालय में कम से कम 180 लोगों की जानें ली हैं.

गाँववालों ने भी ग़ुस्से में आकर अब तक दो सौ हाथियों को मार दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>