|
इलाहाबाद में इमारत गिरी, आठ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इलाहाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से कम से कम आठ मज़दूरों की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. इस बहुमंज़िली इमारत के मलबे में बहुत से लोग अभी भी फँसे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि बहुत से गंभीर रुप से घायल मज़दूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मलबे में फँसे हुए लोगों की सहायता के लिए सेना को बुलवाया गया है. इमारत गिरने के कारणों की जाँच की जा रही है. पुलिस इंस्पेक्टर वशिष्ठ सिंह यादव का कहना है कि यह दुर्घटना सुबह पौने सात बजे हुई. उनका कहना है कि सिविल लाइन्स इलाक़े में बन रही यह इमारत पूरी तरह से ढह गई. इंस्पेक्टर यादव का कहना है कि सेना और फ़ायर ब्रिगेड के लोग मलबे को हटा रहे हैं. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||