|
इमारत गिरने से 19 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई के निकट नवी मुंबई इलाक़े में शनिवार को एक इमारत की दीवार ढहने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. यह इमारत गोदाम के लिए निर्माणाधीन थी जब उसकी एक दीवार गिर गई. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घायल लोग ख़तरे से बाहर हैं. नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त राम राव वाघ ने बीबीसी को बताया कि इमारत के निर्माण में जो मज़दूर काम कर रहे थे वे ग़रीब लोग थे और पास के बलधाना ज़िले से आते थे. पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह गोदाम इमारत बनाने वाले मालिक और ठेकेदार दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. दोनों पर लापरवाही से मौत का कारण पैदा करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस आयुक्त वाघ ने बताया कि इस आरोप के तहत कम से कम सज़ा छह महीने और अधिकतम तीन साल है. जानकारों का कहना है कि भारत में इस तरह के निर्माणाधीन स्थलों पर लोगों की मौत होना एक आम सी घटना हो गई है क्योंकि निर्माण करने वाले मालिक और ठेकेदार मज़दूरों की सुरक्षा का पूरा ख़याल नहीं रखते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें छात्राओं की मौत की घटना की जाँच होगी26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इलाहाबाद में इमारत गिरी, आठ मरे10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस चेन्नई में अवैध निर्माण गिराने के निर्देश24 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में दुर्घटना, ग्यारह मज़दूरों की मौत25 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कानपुर में इमारत गिरने से 13 की मौत27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई में फिर इमारत ढही, पाँच मरे29 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई की ख़स्ताहाल इमारतें 26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश फ़ैक्ट्री हादसाः 26 शव मिले 12 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||