|
छात्राओं की मौत की घटना की जाँच होगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात सरकार ने सूरत के एक गाँव में स्कूल के हॉस्टल की छत ढहने से ग्यारह लड़कियों के मरने की घटना की जाँच के आदेश दिए हैं. ज़िलाधिकारी वत्सला वासुदेव के अनुसार हादसे में 14 लड़कियाँ घायल भी हुई हैं. गुजरात पुलिस के अनुसार सूरत ज़िले में शहर से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित तिचकपुरा गाँव में रिहायशी स्कूल के चार मंज़िले हॉस्टल की छत ढह गई. ये हादसा शुक्रवार शाम को हुआ और उस समय हॉस्टल में 40 बच्चे थे. जब इमारत गिरी तो उसके भीतर भगदड़ मच गई और कई लड़कियाँ मलबे में दब गईं. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं. ये जाँच सूरत केंद्रीय विश्वविद्यालय और वडोदरा का बिल्डिंग रिसर्च इस्टीट्यूट मिलकर करेंगे. इस आदिवासी बहुल इलाक़े में शिक्षा के प्रसार के लिए पिछले साल ही स्कूल की इमारत बनाई गई थी. हालाँकि रिहायशी स्कूल में लगभग तीन सौ छात्राएँ हैं लेकिन जिस समय ये हादसा हुआ उस समय अधिकतर छात्राएँ रात के भोजन के लिए पास की इमारत में स्थित मेस में थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें इलाहाबाद में इमारत गिरी, आठ मरे10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाने पर विवाद25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भागलपुर रेल हादसे में 33 लोगों की मौत02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस ब्रिटेन से जुड़ेंगे गुजरात के बच्चे19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बच्चों के सामने पहाड़-सी ज़िंदगी08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||