|
मुंबई में फिर इमारत ढही, पाँच मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में रविवार की रात फिर एक पुरानी इमारत गिर गई है. इसमें कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई है और नौ लोग घायल हो गए हैं. पिछले हफ़्ते ही मुंबई में एक और पुरानी इमारत गिर गई थी जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. मुंबई के दक्षिणी हिस्से में स्थित यह तीन मंज़िली इमारत साठ साल पुरानी थी. पुलिस विभाग के प्रवक्ता वीबी बोकाड़े ने बीबीसी को बताया कि घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है. उनके अनुसार चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि पाँच अन्य घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस विभाग के अनुसार इमारत के गिरने के बाद मलबा हटाने के दौरान भी चार लोग घायल हो गए जिसमें एक सिपाही भी शामिल है. सरकारी अमला अभी भी मलबे हटाने के काम में लगा हुआ है. ख़तरनाक इमारतें अधिकारियों का कहना है कि पिछले दस दिनों में ढहने वाली यह तीसरी इमारत है. 23 अगस्त को सेंट्रल मुंबई में एक चार मंज़िला इमारत के ढह जाने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके बाद तारदेव इलाक़े में एक पुरानी इमारत गिर गई थी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था क्योंकि अधिकारियों की इस चेतावनी के बाद किराएदारों ने मकान को खाली कर दिया था कि इसमें रहना ख़तरनाक हो सकता है. मुंबई प्रशासन ने महानगर की 19000 इमारतों को असुरक्षित घोषित कर रखा है और इसमें रह रहे लोगों से कहा है कि वे इसे खाली कर दें. लेकिन रहने के लिए विकल्प न होने के कारण लोगों ने मकानों को खाली करने से इंकार कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||