BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 अगस्त, 2005 को 00:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महाराष्ट्र में दो करोड़ लोग प्रभावित
News image
'माली नुकसान की भरपाई करने में दस अरब डॉलर का ख़र्च आ सकता है'
भारत में अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र में मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भीषण वर्षा के कारण लगभग दो करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी कृष्णा वत्स ने बीबीसी को बताया कि प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए बड़े पैमाने पर राहत कार्य चल रहे हैं.

उनके अनुसार भारी वर्षा से मुंबई में हुए माली नुकसान के बात मरम्मत के काम में ही लगभग दस अरब डॉलर तक का ख़र्च आ सकता है.

पिछले कुछ दिनों में मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है.

इससे हवाई यातायात समेत सार्वजनिक परिवहन पर असर पड़ा है.

एक बीबीसी संवाददाता के अनुसार मुंबई में लगभग एक-तिहाई शहर पूरी तरह से ठप्प है. शहर का केंद्रीय भाग में अब भी पानी भरा हुआ है.

अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश से मुंबई और आसपास के इलाक़ो में मारे जाने वालों की संख्या जल्द ही बढ़कर एक हज़ार तक पहुँच सकती है.

News image
राहत कार्यों की धीमी रफ़्तार से नाराज़ हैं मुंबई निवासी

राहतकर्मी अब भी बाढ़ की चपेट में आए इलाक़ो से शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

अधिकारियों ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है.

प्रशासन ने पिछले सप्ताह हुई वर्षा को रिकॉर्डतोड़ बारिश बताया है.

हवाई यातायात थमा

भारी बारिश के चलते रविवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर सारी उड़ानें रोक दी गई.

उल्लेखनीय है कि कल एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची थी जब एयर इंडिया का एक विमान उतरते वक़्त फिसलकर रनवे से दूर चला गया था.

भारत का व्यवस्तम मुंबई हवाई अड्डा पहले ही दो दिनों के लिए बंद रखा जा चुका है.

बारिश फिर से शुरू होने के बाद उपनगरीय रेल सेवाओं को भी रोक रखा गया है.

बारिश के कारण मुंबई में बिजली-पानी की समस्या अब भी बनी हुई है. शनिवार को नगर के कई इलाक़ों में बिजली-पानी कि किल्लत के विरोध में हज़ारों लोगों ने विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>