|
मुंबई में अफ़वाह ने 18 लोगों की जान ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे मुंबई के लोगों को अभी राहत भी नहीं मिल पाई थी कि बाँध टूटने की अफ़वाह के कारण मची भगदड़ ने 18 लोगों की जान ले ली. मरने वालों में सात बच्चे हैं. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री आरआर पाटिल ने बताया कि मुंबई के नेहरू नगर इलाक़े में ये अफ़वाह उड़ गई थी कि पवई झील के निकट एक बाँध टूट गई है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने लोगों को ये बताने की भरसक कोशिश की कि ये अफ़वाह है लेकिन अफ़वाह फैलती गई. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार भगदड़ मचने से 18 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अरुप पटनायक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "नेहरू नगर इलाक़े की झुग्गी-झोपड़ियों में बिजली सप्लाई नहीं थी और इस कारण पुलिस की अपील लोगों ने नहीं सुनी." एक स्थानीय अस्पताल के बाहर नाराज़ लोगों की भीड़ लग गई है. पुलिस ने मीडिया से अपील की है कि वह लोगों को सूचना दे कि अफ़वाह पर भरोसा न करें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||