BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 जुलाई, 2005 को 22:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई में अफ़वाह ने 18 लोगों की जान ली
मुंबई
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे मुंबई के लोगों को अभी राहत भी नहीं मिल पाई थी कि बाँध टूटने की अफ़वाह के कारण मची भगदड़ ने 18 लोगों की जान ले ली.

मरने वालों में सात बच्चे हैं. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री आरआर पाटिल ने बताया कि मुंबई के नेहरू नगर इलाक़े में ये अफ़वाह उड़ गई थी कि पवई झील के निकट एक बाँध टूट गई है.

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने लोगों को ये बताने की भरसक कोशिश की कि ये अफ़वाह है लेकिन अफ़वाह फैलती गई.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार भगदड़ मचने से 18 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अरुप पटनायक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "नेहरू नगर इलाक़े की झुग्गी-झोपड़ियों में बिजली सप्लाई नहीं थी और इस कारण पुलिस की अपील लोगों ने नहीं सुनी."

एक स्थानीय अस्पताल के बाहर नाराज़ लोगों की भीड़ लग गई है.

पुलिस ने मीडिया से अपील की है कि वह लोगों को सूचना दे कि अफ़वाह पर भरोसा न करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>