|
कानपुर में इमारत गिरने से 13 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक शहर कानपुर में एक इमारत गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा घायल हो गए. समाचार एजेंसी एपी ने पुलिस के हवाले से ख़बर दी कि बुधवार रात को एक दो मंज़िला इमारत में एक गैस सिलेंडर फटने से यह इमारत गिरी. पुलिस प्रवक्ता सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि विस्फोट से यह दो मंज़िला इमारत पूरी तरह ढह गई. प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत भी गंभीर बताई गई है. भारत के अनेक शहरों में कुछ इमारतें काफ़ी पुरानी हैं. मुंबई में अगस्त 2005 को ऐसी ही एक पुरानी और कमज़ोर इमारत गिरने से 11 लोगों की जान चली गई थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ मारे गए लोगों में पाँच बच्चे भी हैं. काफ़ी व्यस्त इलाक़े में मौजूद इस इमारत में 35 परिवार रहते थे और बताया गया है कि यह इमारत काफ़ी पुरानी और ख़राब हालत में थी. कानपुर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से क़रीब पचास किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में फिर इमारत ढही, पाँच मरे29 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई की ख़स्ताहाल इमारतें 26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई में इमारत ढही, 11 लोगों की मौत23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||