|
बांग्लादेश फ़ैक्ट्री हादसाः 26 शव मिले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में ढाका के निकट कपड़े बनानेवाली एक फ़ैक्ट्री की नौ मंज़िला इमारत गिरने से मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है.अभी तक 26 शव मिले हैं. रविवार को हुए हादसे के बाद से अभी तक 26 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 100 लोगों को बचाया गया है. मगर अधिकारियों के अनुसार अभी भी मलबे के नीचे लगभग 200 लोग दबे हो सकते हैं. ये हादसा ढाका से 32 किलोमीटर दूर सावर नामक स्थान पर हुआ. राहतकर्मियों ने वहाँ से टनों मलबों को हटाया है और उनका कहना है कि अब मलबे के नीचे से बचाव के लिए आवाज़ें सुनाई देनी बंद हो गई हैं. लेकिन मंगलवार को एक व्यक्ति मलबे के नीचे से जीवित बाहर निकलने में कामयाब रहा. हादसा फ़ैक्ट्री से बचकर बाहर निकले लोगों ने बताया है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय रात की ड्यूटी पर लोग काम पर थे. तभी एक बॉयलर फटा और इसके बाद सारी इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर पड़ी. अधिकारियों ने कहा है कि कपड़े बनानेवाली ये फ़ैक्ट्री दलदली ज़मीन पर स्थित थी और बिना अनुमति के बनाई गई थी. बांग्लादेश के भवन मंत्री मिर्ज़ा अब्बास ने कहा,"हमारे पास कोई भी अनुमति लेने नहीं आया और ना ही किसी सरकारी विभाग ने हमें बताया कि ऐसे ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से एक इमारत बनाई गई है". मंत्री ने बताया कि इस हादसे की जाँच शुरू हो रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||