|
बांग्लादेश में तूफ़ान, 36 लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में अधिकारियों का कहना है कि देश के उत्तरी भाग में आए भीषण तूफ़ान में 36 लोग मारे गए हैं और 500 से भी ज़्यादा घायल हो गए हैं. देश के उत्तरी भाग में 60 मील प्रति घंटे से भी ज़्यादा तेज़ी से चलने वाली हवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों को प्रभावित किया है. पुलिस का कहना है कि उत्तरी बांग्लादेश के दो प्रभावित ज़िलों - गेबंधा और रंगपुर में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. तूफ़ान बांग्लादेश में रविवार रात को आया ग्रामीण इलाक़ो में लोगों के कच्चे घर नष्ट हो गए. तूफ़ानी हवाएँ इतनी भीषण थीं कि कई जगह पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 3000 घर तूफ़ान में नष्ट हो गए. रॉएटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी ने बताया है कि कम से कम दस हज़ार लोग बेघर हो गए हैं. राहत टीमें फ़िलहाल सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में पहुँच नहीं पाई हैं क्योंकि मल्बा सड़कों पर बिखरा हुआ है और कई सड़कों पर यातायात बंद है. बांग्लादेश में ऐसे तूफ़ान आते रहते हैं लेकिन ये ज़्यादातर वर्षा ऋतु या फिर गर्मियों में होता है, इस मौसम में नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||