|
मुंबई में इमारत ढही, सात मजदूर मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में एक दो मंज़िला इमारत की छत ढह जाने से कम से कम सात मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हैं. यह दुर्घटना मंगलवार की शाम मुंबई के गोरेगांव इलाके में हुई. अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार की शाम क़रीब छह बजे गोरेगांव इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की छत ढह गई और इसमें दबकर सात मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में क़रीब छह मजदूर घायल हो गए हैं. इन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. हादसे के तुरंत बाद ही प्रशासन ने इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच का काम शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया जा सका है. बताया जा रहा है कि मारे गए मजदूरों में से अधिकतर बाहरी राज्यों के रहने वाले थे. मुंबई में पिछले महीने ऐसी ही एक अन्य घटना में एक दीवार के ढह जाने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. ग़ौरतलब है कि भारत में कई जगहों से इस तरह की दुर्घटनाओं की ख़बरें पहले भी आती रही हैं और अधिकतर मामलों में पाया गया है कि निर्माण या मरम्मत के दौरान लापरवाही बरतने से ऐसी दुर्घटनाएं घटी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में इमारत ढही, आठ की मौत11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इमारत गिरने से 19 की मौत03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कानपुर में इमारत गिरने से 13 की मौत27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई में फिर इमारत ढही, पाँच मरे29 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई में इमारत ढही, 11 लोगों की मौत23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||