|
दिल्ली में इमारत ढही, आठ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजधानी दिल्ली के मादीपुर इलाक़े में एक चार मंज़िला इमारत के ढह जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हो गए हैं. रविवार की शाम हुई इस दुर्घटना की जानकारी दिल्ली फ़ायर सर्विस के अधिकारियों ने दी है. घटना के समय इस इमारत में क़रीब 20 लोगों के मौजूद होने की आशंका जताई जा रही है. दिल्ली फ़ायर सर्विस के उप प्रमुख एके शर्मा ने बीबीसी को बताया, "इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है और इतने ही लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक दो और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है जिनकी तलाशी का काम चल रहा है." हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे के कारणों का साफ़तौर पर पता नहीं लगाया जा सका है. माना जा रहा है कि पिछले दो दिनों से राजधानी में हो रही बारिश भी इस कमज़ोर इमारत के गिरने की एक वजह हो सकती है. एके शर्मा ने बताया, "अभी तक घटना की वजहों के बारे में साफ़ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. यह चार मंज़िला इमारत अवैध तरीके से बनी थी और उपरी मंज़िलों को गिराने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था." मादीपुर राजधानी के पिछड़े इलाकों में से एक है और यहाँ पर काफ़ी झुग्गियाँ बनी हुई हैं. इसी इलाके में यह चार मंज़िला इमारत बनी हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें इमारत गिरने से 19 की मौत03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इलाहाबाद में इमारत गिरी, आठ मरे10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस दिल्ली में दुर्घटना, ग्यारह मज़दूरों की मौत25 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कानपुर में इमारत गिरने से 13 की मौत27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई की ख़स्ताहाल इमारतें 26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||