|
तमिलनाडु में दीवार गिरने से 27 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिलनाडु के तिरुपुर ज़िले में बुधवार को एक शराबखाने से सटी दीवार गिरने से 27 लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार यह हादसा ‘बार’ से सटी एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार के गिरने के कारण हुआ. स्थानीय पुलिस अधिकारी एम एल मंजूनाथ ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया कि मरनेवालों में अधिकतर मजदूर थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि दीवार भारी बारिश के कारण गिरी होगी. वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारत में निर्माणाधीन इमारतों का गिरना बेहद सामान्य बात है और अक्सर इसकी चपेट में मजदूर आ जाते हैं. मार्च में मुंबई में एक इमारत गिर गई थी जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे. फ़रवरी में मुंबई में ही एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 15 मजदूरों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में इमारत ढही, आठ की मौत11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इमारत गिरने से 19 की मौत03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई में फिर इमारत ढही, पाँच मरे29 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस पानी की टंकी फटने की जाँच के आदेश27 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस छात्राओं की मौत की घटना की जाँच होगी26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इलाहाबाद में इमारत गिरी, आठ मरे10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||