BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 मई, 2007 को 23:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुलायम ने हार मानी, बसपा को बढ़त
मायावती
मायावती ने जीतने वाले अपने सभी उम्मीदवारों को तुरत लखनऊ पहुँचने के निर्देश दिए हैं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.

मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह ने हार स्वीकार करते हुए सभी नतीजे आ जाने के बाद इस्तीफ़ा देने की घोषणा की है. उन्होंने माना कि चुनावों में सपा का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं रहा.

अब तक 34 सीटों के नतीजे आए हैं जिनमें 18 बसपा, 10 सपा और तीन भाजपा के खाते में गईं हैं. दो सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार जीते हैं.

जिन 367 सीटों के रुझान मिले हैं उनमें भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अन्य दलों से काफ़ी आगे चल रही है और इसके उम्मीदवार 190 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

सपा 96 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 47 सीटों पर आगे चल रही हैं. कांग्रेस सिर्फ़ 23 सीटों पर आगे चल रही है.राष्ट्रीय लोक दल आठ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

अन्य पार्टियाँ और निर्दलीय उम्मीदवार 22 सीटों पर आगे हैं.

मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गुन्नौर सीट से चुनाव जीत गए हैं.

सपा के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और राज्य सरकार में मंत्री नरेश अग्रवाल कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी आगे चल रहे हैं.

दूसरी ओर भाजपा नेता लालजी टंडन, कांग्रेसी नेता जगदंबिका पाल, अपना दल के नेता सोनेलाल पटेल, भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलमान ख़ुर्शीद की पत्नी लुईस ख़ुर्शीद पीछे चल रहे हैं.

राजनीतिक सरगर्मी तेज़

लखनऊ स्थित बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने बताया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने विधायकों को जीतने की घोषणा होते ही लखनऊ आने का निर्देश दिया है क्योंकि 13 मई की रात मौजूदा विधानसभा की अवधि ख़त्म हो रही है.

उन्होंने बताया कि बसपा अगर बहुमत हासिल करने से थोड़ा पीछे रह जाती है तो उसे कांग्रेस का सहयोग मिल सकता है और इस बारे में दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है.

विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 402 सीटों के लिए मतदान हुआ है. एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे.

इसलिए विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 202 सीटें चाहिए.

आज शाम तक लगभग सभी नतीज़े मिल जाने की संभावना है.

चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और पहली बार मतगणना के दौरान हर चरण की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

चुनावयूपी के ताज़ा रुझान
उत्तर प्रदेश चुनावों के ताज़ा रुझानों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
मायावतीकहीं दीप जले कहीं दिल
उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजों के बाद कहीं उत्सव जैसा माहौल है तो कहीं ग़मगीन.
यूपी चुनावताज़ा रुझान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान.
लालजी टंडनमुश्किल में दिग्गज
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कई दिग्गज हार की ओर अग्रसर.
इससे जुड़ी ख़बरें
राजनीति में आने से फिर इनकार
22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
दो समाजवादी दोस्तों की तक़रार
17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी का फ़ैसला बहुत कुछ तय करेगा
06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
चुनाव आयोग की टीम यूपी के दौरे पर
26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>