|
राजनीति में आने से फिर इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजीव और सोनिया गाँधी की बेटी प्रियंका वढेरा ने एक बार फिर राजनीति में आने की संभावना से इनकार करते हुए कहा है कि उनकी प्राथमिकता उनका परिवार है. उन्होंने कहा कि उनके छोटे बच्चे हैं और वे समझती हैं कि उनकी ज़िम्मेदारी है कि उनका लालन-पालन और देखभाल सही ढंग से हो. इससे पहले भी प्रियंका गाँधी के सक्रिय राजनीति में आने की चर्चाएँ होती रही हैं लेकिन वे हमेशा इससे इनकार करती रही हैं. अपनी माँ सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र बरेली और अपने भाई के संसदीय क्षेत्र अमेठी में चुनाव प्रचार करने पहुँची प्रियंका ने मीडिया से बात की. जब उनसे एक टेलीविज़न चैनल के संवाददाता ने पूछा कि वे कब राजनीति में आ रही हैं, तो उन्होंने हँसकर कहा, "मीडिया दस साल से मुझसे यही सवाल पूछ रहा है और मैं इससे इनकार करता रही हूँ और आज भी मेरा जवाब यही है." इस सवाल पर कि क्या वे अपने भाई राहुल गाँधी के लिए रास्ता बनाने के लिए राजनीति में नहीं आ रही हैं, उन्होंने कहा, "मेरे छोटे बच्चे हैं और मुझे लगता है कि मुझे उन पर ध्यान देना चाहिए." उन्होंने माना कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन कमज़ोर है और इसके लिए बहुत काम करने की ज़रुरत है. उन्होंने अपने भाई राहुल गाँधी को मेहनत करने और विकास करने की सलाह दी. समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह के आरोपों से जुड़े सवालों पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि वे (गाँधी-नेहरु परिवार) सिर्फ़ उन्हीं बातों पर ध्यान देते हैं जिनमें काम में सुधार के सुझाव हों. उल्लेखनीय है कि प्रियंका पिछले कई चुनावों से कांग्रेस की स्टार प्रचारक रही हैं और वे रायबरेली में अपनी माँ सोनिया गाँधी की चुनाव प्रभारी भी रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'राहुल को अनुभवहीन समझना ग़लती'22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस विदेशी मूल का जवाब जनता देगीः प्रियंका26 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस भाजपा प्रियंका से ज़्यादा प्रभावित दिखती है-पाटिल01 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस 'प्रियंका और राहुल कांग्रेस के सदस्य हैं'22 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||