| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा प्रियंका से ज़्यादा प्रभावित दिखती है-पाटिल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल का कहना है कि प्रियंका गाँधी से कांग्रेस की तुलना में भाजपा ज़्यादा प्रभावित दिखती है इसलिए वह प्रियंका गाँधी का नाम ज़्यादा ले रही है. 'आपकी बात बीबीसी के साथ' कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों का जवाब देते हुए शिवराज पाटिल ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि भाजपा के लोग उनसे इतना डर क्यों रहे हैं. उनका कहना था कि भारत के दूसरे नागरिक की तरह प्रियंका गाँधी भी राजनीति में आने या न आने के लिए स्वतंत्र हैं और यह पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर करता है कि वे राजनीति में आएँगी या नहीं. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वेंकैया नायडू के इस बयान पर कि कांग्रेस के गठबंधन के पास कोई नेता नहीं हैं, शिवराज पाटिल ने कहा, ''ये लोग वही हैं जो देश में राष्ट्रपति शासन लाना चाहते थे. मैं उनकी बात नहीं करना चाहता जिनको प्रजातंत्र की समझ नहीं है. प्रजातंत्र में नेता बाद में चुना जाता है चुनाव के पहले नहीं.''
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सोनिया गाँधी की तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा, ''सोनिया गाँधी कई क्षेत्रों में वाजपेयीजी से अच्छा काम कर पाएँगी.'' एक श्रोता के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म, जाति और लिंगभेद के आधार पर पार्टी नहीं चलाना चाहती. उनका कहना था कि ये धारणा ग़लत है कि जाति के आधार पर राजनीति करके राज चलाया जा सकता है. 'गालियाँ नहीं दे सकते' प्रियंका और राहुल गाँधी पर भाजपा नेता प्रमोद महाजन के आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस भाषा में ये बातें की जा रही हैं उसका जवाब वे नहीं देना चाहते. आर्थिक नीतियों के बारे में उन्होंने इस बात से इंकार किया कि कांग्रेस की नीतियाँ और भाजपा की नीतियाँ एक जैसी हैं. कार्यक्रम में शिवराज पाटिल के साथ आए पत्रकार अंबिकानंद सहाय की टिप्पणी थी कि पिछले दिनों में भाजपा की आर्थिक नीतियों का लगातार कांग्रेसीकरण हुआ है. भविष्य के बारे में अंबिकानंद सहाय की टिप्पणी थी कि कांग्रेस में भारतीय क्रिकेट और हॉकी टीम की तरह किलर इंस्टिंक्ट की कमी है. इस पर शिवराज पाटिल ने कहा कि यदि गालियाँ देने से किलर इंस्टिंक्ट ज़ाहिर होती हो तो कांग्रेस यह नहीं कर सकती. कार्यक्रम का संचालन किया नागेंदर शर्मा ने. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||