|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टीएस कृष्णामूर्ति मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे
टीएस कृष्णामूर्ति भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. इस समय कृष्णामूर्ति चुनाव आयोग में सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं. मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह सात फरवरी को रिटायर हो रहे हैं और कृष्णामूर्ति उनकी जगह लेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर कुछ समय से अनेक चर्चाएँ चल रही थीं. ऐसी ख़बरें थीं कि केंद्र सरकार मौजूदा चुनाव आयुक्तों के बजाय किसी आईएएस अधिकारी को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त करना चाहती है. टीएस कृष्णामूर्ति ऐसे समय में मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभालेंगे जब सरकार लोक सभा भंग कर अप्रैल-मई में चुनाव कराने पर विचार कर रही है. कृष्णामूर्ति भारतीय राजस्व सेवा के पहले अधिकारी हैं जो मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभालेंगे. उन्होंने 30 जनवरी, 2000 को चुनाव आयुक्त का पद संभाला था. मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल मई, 2005 में समाप्त होगा. गिल की दलील भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एमएस गिल ने रविवार को 'आपकी बात बीबीसी के साथ' कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के जवाब देते हुए कहा था कि इस समय चुनाव आयोग 'लावारिस' है. उनका कहना था कि भारत सरकार को तुरंत ही चुनाव आयुक्त कृष्णामूर्ति को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त रिटायर हो रहे हैं और वे आगामी लोकसभा चुनाव का कोई काम नहीं देख रहे हैं क्योंकि उन्हें ये चुनाव नहीं करवाने हैं. एक श्रोता के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, ''परंपरा के अनुसार वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को ही मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया जाना चाहिए.'' |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||