|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस ने भरोसा दिलाया है: तारिक़ अनवर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कहा कि सोनिया गाँधी के मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ़ से कुछ भरोसा मिलने के बाद ही गठबंधन किया जा रहा है. पार्टी नेता तारिक़ अनवर ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस ने भरोसा दिलाया है कि सोनिया गाँधी को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा. हालाँकि तारिक़ अनवर साफ़ तरीक़े से यह नहीं बता पाए कि क्या कांग्रेस के साथ गठबंधन में एनसीपी ने यह एक शर्त रखी है कि सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार नहीं होंगी. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फ़ैसला लोकतांत्रिक तरीक़े से होना चाहिए. "गठबंधन के चुनकर आने वाले सदस्यों पर ही यह फ़ैसला छोड़ दिया जाना चाहिए कि वे किस नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानते हैं." इस सवाल के जवाब में कि अगर कांग्रेस सोनिया गाँधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो एनसीपी का रुख़ क्या होगा, तारिक़ अनवर का कहना था कि इस बारे में चुनाव के नतीजे आने के बाद ही कोई फ़ैसला किया जाएगा. सांप्रदायिकता तारिक़ अनवर ने कहा कि एनसीपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का फ़ैसला इसलिए किया है कि पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ लड़ाई में शामिल होना चाहती है. "जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और समान सिविल कोड के मुद्दे ठंडे बस्ते में डाल दिए हैं उसी तरह से एनसीपी भी विदेशी मूल के मुद्दे को फिलहाल ठंडे बस्ते में डालने के लिए तैयार है." तारिक़ अनवर का कहना था कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पीए संगमा अगर बाहर जाते हैं तो यह बड़ा नुक़सान होगा क्योंकि पूर्वोत्तर में संगमा ने पार्टी का वजूद खड़ा करने में बड़ा योगदान किया है. अनवर ने कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का मतभेद सिर्फ़ विदेशी मूल के मुद्दे पर ही नहीं बल्कि कार्यशैली को लेकर भी है. तारिक़ अनवर इन अटकलों को ख़ारिज कर दिया कि एनसीपी फिर से कांग्रेस में शामिल हो सकती है. ग़ौरतलब है कि संगमा ने रविवार को प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की थी और उनके राष्ट्रीय जनताँत्रिक गठबंधन में शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं. संगमा का कहना है कि पार्टी का गठन ही जिस मुद्दे पर हुआ उस मुद्दे को कैसे छोड़ा जा सकता है. अगर संगमा अलग होते हैं तो असली एनसीपी कौन सी होगी इस मुद्दे पर भी ख़ासा विवाद छिड़ने की संभावना है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||