|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काँग्रेस-डीएमके मिलकर चुनाव लड़ेंगे
कॉग्रेस और द्रविड मुनेत्र कषगम (डीएमके) आगामी लोक सभा चुनाव साथ लड़ने पर सहमत हो गए हैं. कॉग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में चेन्नई गए डॉ मनमोहन सिंह और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में घोषणा की कि दोनों पार्टियाँ 'सांप्रदायिक ताकतों को हराने और धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के लिए मिलकर काम करेंगी.' दोनों नेताओं ने घोषणा की कि सीटों के बँटवारे पर चर्चा लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद की जाएगी. मनमोहन सिंह ने कहा कि वे डीएमके नेता करुणानिधि के साथ नया संबंध बनाने आए थे.
दोनों पार्टियों ने 24 वर्ष बाद गठबंधन किया है. तमिलनाडु में गठबंधन के नेतृत्व के सवाल पर करुणानिधि का कहना था कि डीएमके इसका नेतृत्व करेगी. एमडीएमके (मरूमलची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के साथ गठबंधन पर मनमोहन सिंह का कहना था कि हम पुरानी बातों में नहीं पड़ना चाहते हैं. एमडीएमके पर तमिल विद्रोहियों के समर्थन का आरोप है जिनका राजीव गाँधी की हत्या में हाथ माना जाता है. कुछ समय पहले डीएमके ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से नाता तोड़ लिया था और पार्टी सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से भी अलग हो गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||