|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'पीए संगमा के लिए रास्ते खुले हैं'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता तारिक़ अनवर ने कहा है कि उनकी पार्टी आम चुनाव में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के साथ ही रहेगी और पार्टी नेता पीए संगमा अगर अलग राह चुनना चाहते हैं तो उनके लिए रास्ते खुले हैं. बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में अनवर ने कहा कि उनकी पार्टी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से कोई बातचीत नहीं हो रही है. अनवर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस संबंध में पहल ज़रूर हुई थी मगर पार्टी ने हमेशा से ही धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का साथ दिया है. उल्लेखनीय है कि पार्टी नेता पीए संगमा सोनिया गाँधी के नेतृत्व वाली काँग्रेस पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के विरुद्ध हैं और वह उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से भी मिल चुके हैं जिसके बाद पार्टी के राजग में शामिल होने की अटकलों ने ज़ोर पकड़ा था. इस बारे में अनवर का कहना था कि संगमा की व्यक्तिगत राय अलग हो सकती है मगर पार्टी में आम राय ये है कि पार्टी को धर्मनिरपेक्ष दलों का ही साथ देना चाहिए. इसी के बाद उन्होंने कहा कि संगमा अगर पार्टी की आम राय के हिसाब से चलते हैं तब तो ठीक है मगर यदि वह अपनी ही बात पर अड़े रहे तो उनके लिए रास्ते खुले हैं. अनवर का कहना था कि उनकी पार्टी में लोगों को लोकतांत्रिक ढंग से बात कहने का अधिकार है मगर 30 मई को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किया गया था जिसके अनुसार राजग के विरुद्ध संघर्ष की बात कही गई थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को हो रही कार्यसमिति की बैठक में धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से बातचीत के लिए पार्टी प्रमुख शरद पवार को अधिकृत किया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||