|
यूपी विधानसभा चुनाव के ताज़ा रुझान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार सुबह से मतगणना का काम शुरू हो चुका है और इस वक्त चुनाव के ताज़ा रुझान आ रहे हैं. शुरुआती आकड़ों को देखने पर पता लगता है कि बहुजन समाज पार्टी सबसे बड़ी संख्या के साथ उभरेगी जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के लिए सत्ता की कुर्सी खिसकती नज़र आ रही है. चुनावों के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया था इसलिए चुनाव परिणाम और अगली विधानसभा की स्थिति कुछ घंटों में ही स्पष्ट होने लगेगी. भारतीय जनता पार्टी नंबर तीन पर जाती नज़र आ रही है जबकि कांग्रेस की स्थिति में पिछली विधानसभा की तुलना में कोई सुधार नज़र नहीं आ रहा है. विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 202 सीटें चाहिए. आज शाम तक लगभग सभी नतीज़े मिल जाने की संभावना है. चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और पहली बार मतगणना के दौरान हर चरण की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बसपा सबसे बड़ी पार्टी की राह पर10 मई, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में 45 प्रतिशत मतदान08 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'भाजपा विवादास्पद सीडी की निंदा करे'08 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'मैं संन्यासी हूँ माफ़िया नहीं' 06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस बाहुबलियों का दबदबा बदस्तूर जारी06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||