|
चुनाव आयोग की टीम यूपी के दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विधानसभा चुनावों से पहले सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम उत्तर प्रदेश का दौरा कर रही है. पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग की टीम आज कानपुर जाएगी और बुधवार को आगरा का दौरा करेगी. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनावों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई क़दम उठाए हैं. इन क़दमों के तहत जहां राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है वहीं बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती का भी निर्णय लिया गय है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता में आयोग के दोनों अन्य सदस्य नवीन चावला और एस वाई कुरैशी इस दौरे में शामिल होंगे. इस दौरे में चुनाव आयोग वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा. पहले चरण में 62 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. सूत्रों के अनुसार राज्य में निष्पक्ष चुनावों के लिए 67000 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भेजा जा रहा है और विभिन्न चरणों में सैनिकों की तैनाती होगी. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के हर दौर के मतदान के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फ़ैसला किया है यानि सात दौर के लिए सात पर्यवेक्षक होंगे. इससे पहले बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान पूरे राज्य के लिए एक विशेष पर्यवेक्षक को तैनात किया गया था. उत्तर प्रदेश में पहले दौर के निरीक्षण का काम जहां रेमंड पीटर के ज़िम्मे है वहीं दूसरे दौर की ज़िम्मेदारी एन शिवसेलम, तीसरे दौर के लिए सुधीर राकेश और चौथे दौर के लिए सत्यमूर्ति को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें सपा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सवर्णों को मिलीं सबसे ज़्यादा टिकटें13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले का आदेश14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन शुरु18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस मंत्री के ख़िलाफ़ मामला दर्ज होगा05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस चुनाव आयोग ने आरक्षण पर जवाब माँगा08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||