BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 मार्च, 2006 को 12:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे
चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं
चुनाव आयोग ने चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी में विधानसभा चुनाव करवाने की घोषणा कर दी है.

पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पांडिचेरी में चुनाव अप्रैल और मई में होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने तारीख़ों की घोषणा करते हुए कहा कि इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

पश्चिम बंगाल में चुनाव पाँच चरणों में होंगें, केरल में तीन चरणों में जबकि तमिलनाडु में चुनाव एक ही दिन में हो जाएँगे.

पांडिचेरी और आसाम में चुनाव दो-दो चरणों में होंगे.

सभी राज्यों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग होगा और मतगणना एक ही दिन 11 मई को होगी.

कई चरणों में चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त ने जब चुनाव तारीख़ों की घोषणा की तो एकाएक अहसास हुआ कि चुनाव सिर पर ही हैं और एक महीने बाद ही इन राज्यों में चुनाव शुरु हो जाएँगे.

वामदल शासित पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 17 अप्रैल से आठ मई तक पांच चरणों में चुनाव करवाने का फ़ैसला किया गया है. चुनाव 17, 22 और 27 अप्रैल, तीन और आठ मई को होंगे.

जबकि वामदलों के प्रभाव वाले एक दूसरे और अपेक्षाकृत छोटे राज्य केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में 22-29 अप्रैल और तीन मई को होंगे.

जबकि पड़ोस के बड़े राज्य तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने एक ही चरण में आठ मई को चुनाव करवाने का फ़ैसला किया है.

पूर्वोत्तर राज्य असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन और दस अप्रैल को और दक्षिण भारत के केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी की 30 सीटों के लिए में चुनाव तीन और आठ मई को दो-दो चरणों में संपन्न होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
दस लाख लोगों के नाम सूची से बाहर
02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
राज्यपाल के इस्तीफ़े को लेकर विवाद
29 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>