BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पश्चिम बंगाल में नया राजनीतिक मोर्चा
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी इस मोर्चे का नेतृत्व कर रही हैं
पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टियों ने सत्ताधारी वामपंथी दलों के ख़िलाफ़ एक नया राजनीतिक मोर्चा बनाया है. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी इस मोर्चे की अगुआई करेंगी.

इस राजनीतिक मोर्चे का नाम होगा- पश्चिम बंगाल लोकतांत्रिक मोर्चा. नया मोर्चा बनाने का मक़सद है वामपंथी सरकार के ख़िलाफ़ वोट न बिखरने देना. पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की पहल पर बने इस मोर्चे में भारतीय जनता पार्टी के अलावा 10 और राजनीतिक दल शामिल हैं.

लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी इस मोर्चे में शामिल नहीं है. लेकिन कांग्रेस पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर बातचीत कर रही है.

तृणमूल नेताओं का कहना है कि कोई भी वाम सरकार विरोधी पार्टी इस मोर्चे में शामिल हो सकती है. नए मोर्चे के नेताओं ने एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम भी जारी किया है. जिसमें इस मोर्चे के एजेंडा की जानकारी दी गई है.

साझा न्यूनतम कार्यक्रम में सुशासन, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए आरक्षण, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में सुधार की बात शामिल है.

पश्चिम बंगाल लोकतांत्रिक मोर्चे के सदस्य पिछले कुछ महीनों से साझा राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे.

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि हालाँकि यह मोर्चा दो महीने पहले अस्तित्त्व में आया था, जब मोर्चे ने औद्योगिक इस्तेमाल के लिए कृषि ज़मीन के इस्तेमाल के सरकार के फ़ैसले का विरोध किया था. लेकिन अब यह मोर्चा राजनीतिक मोर्चा बन गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एक भी वोट नहीं मिला उम्मीदवार को
01 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
महिलाओं ने दिखाई नई राह
21 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
कई ज़िंदगियाँ बदल दी हैं एक शिक्षक ने
12 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल में बंद का आंशिक असर
03 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
तृणमूल की बंगाल हड़ताल अवैध
30 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल में 21 को ज़िंदा जलाया
06 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>