BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 अक्तूबर, 2004 को 16:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज्यपाल के इस्तीफ़े को लेकर विवाद

शिवराज पाटिल
शिवराज पाटिल ने इस विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया
केंद्र और तमिलनाडु सरकार के बीच पिछले कई दिनों से राज्यपाल के मामले को लेकर चल रहे मतभेद शुक्रवार को कई नाटकीय घटनाक्रमों के साथ खुल कर सामने आ गए.

तमिलनाडु के राज्यपाल पीएस राममोहन राव ने अपने तबादले के ख़िलाफ़ तमिलनाडु सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर न्यायालय के किसी प्रकार के रोक न लगाने के आदेश के बाद इस्तीफ़ा दे दिया.

लेकिन न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल और मुख्यमंत्री जयललिता के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा पेश कर सनसनी फैला दी.

इस ब्यौरे के अनुसार गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को राज्यपाल राममोहन राव की जगह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला को तमिलनाडु का राज्यापल नियुक्त करने की जानकारी दी

आपत्ति

जबकि मुख्यमंत्री ने इस मामले पर विश्वास में न लेने पर आपत्ति जताई और तबादले के कारण जानने चाहे.

News image
जयललिता को इस बात पर आपत्ति है कि उनसे सलाह नहीं ली गई

बीबीसी हिंदी ने जब गृह मंत्री से संपर्क किया तो उन्होंने इस मामले पर फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की.

शिवराज पाटिल ने कहा, "राज्यपाल के पद की गरिमा होती है और किसने क्या कहा इसका जवाब देकर मैं तू-तू मैं-मैं में पड़ना नहीं चाहता"

माना जा रहा है कि केंद्र के सत्ताधारी गठबंधन में तमिलनाडु के सभी घटक दलों डीएमके, पीएमके और एमडीएमके ने केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार पर राज्यपाल को बदलने के दबाव डाल रहे थे.

अब राममोहन राव ने किसी पूर्वोत्तर राज्य में अपनी नियुक्ति पर असहमति व्यक्त करते हुए पद तो छोड़ दिया है.

लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के बीच संबंध कैसे हों, विरोधी दलों के शासन वाले राज्यों में राज्यपालों को भेजने की परंपरा क्या हो और क्या एक राज्य सरकार किसी गुप्त जानकारी को सार्वजनिक कर सकती है- इन सभी गंभीर विषयों का सवाल तो उठने ही लगे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>