|
कड़ी सुरक्षा के बीच सीलिंग शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली में बुधवार से फिर से सीलिंग अभियान शुरू गया है और इस दौरान हिंसा की आशंका के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. दिल्ली नगर निगम ने दक्षिणी दिल्ली के इलाक़ों से सीलिंग की शुरुआत की है. नगर निगम के दस्ते ने आश्रम और रिंग रोड पर स्थित कई दुकानों को सील किया है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को ही सरकारी स्कूलों की दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी थी. इसके अलावा ज़्यादातर निजी स्कूल भी बंद है. सुरक्षा इंतज़ामों के तहत राजधानी के विभिन्न इलाक़ों में पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है. कुछेक इलाक़ों में व्यापारियों और पुलिस के बीच झड़प होनी की भी ख़बर है. लेकिन ज़्यादातर इलाक़ों में शांति है. पुलिस ने व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल सहित कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति ने बुधवार से दिल्ली के रिहायशी इलाक़ों में सीलिंग अभियान फिर से शुरू करने का फ़ैसला किया था. इसके तहत 44 हज़ार व्यापारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई किए जाने की योजना है. सुप्रीम कोर्ट ने इन व्यापारियों को 31 अक्टूबर तक की राहत दी थी. व्यापारियों ने मंगलवार को भी दिल्ली बंद का आयोजन किया था और इस दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई थी और प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच झड़प में कुछ लोग घायल हो गए थे. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सीलिंग बंद करने संबंधी सभी याचिकाएँ ख़ारिज कर दी थीं और साफ़ किया था कि कोई भी व्यक्ति डरा धमका कर सीलिंग नहीं रोक सकता है. इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से गठित मंत्री समूह ने भी हाथ खड़े कर दिए थे और कहा था कि अदालत के फ़ैसले को लागू किया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें सीलिंग के ख़िलाफ़ फिर दिल्ली बंद 07 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सुप्रीम कोर्ट से सीलिंग टालने का अनुरोध04 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सीलिंग: सरकार और अदालत में टकराव02 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सीलिंग अभियान पर फिलहाल रोक 01 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सीलिंग पर सुप्रीम कोर्ट फ़ैसला करे'01 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'दिल्ली बंद' की वजह से ठहरा महानगर01 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली बंद, सड़कों पर उतरे व्यापारी29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस सीलिंग पर पुनर्विचार याचिका का फ़ैसला28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||