BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 नवंबर, 2006 को 23:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीलिंग अभियान पर फिलहाल रोक
बंद
दिल्ली में बुधवार को बंद के दौरान बाज़ार बंद रहे और यातायात बाधित हुआ
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति ने मौजूदा हालात में राजधानी दिल्ली में सीलिंग अभियान गुरुवार को दोबारा शुरू नहीं करने का फ़ैसला किया है.

यह फ़ैसला पिछले तीन दिनों के बंद के दौरान उपजी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए लिया गया है.

इसस पहले निगरानी समिति ने दो नवंबर से दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी को फिर से सीलिंग अभियान शुरू करने का आदेश दिया था.

सीलिंग नहीं शुरू करने का फ़ैसला निगरानी समिति, एमसीडी आयुक्त एके निगम और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के बीच चार घंटे चली मैराथन बैठक के बाद लिया गया.

बैठक के बाद एमसीडी के प्रवक्ता दीप माथुर ने कहा, "निगरानी समिति ने कल (गुरुवार) से सीलिंग दोबारा शुरू नहीं करने का फ़ैसला किया है."

हालाँकि ये अभियान कब से शुरू होगा, इस सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया.

बैठक

इससे पहले सीलिंग के मामले पर गृह मंत्री शिवराज पाटिल की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक हुई.

बैठक के बाद केंद्रीय शहरी विकास मंत्री डॉक्टर जयपाल रेड्डी ने कहा, "दिल्ली में स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण और नाज़ुक है और ऐसे में सरकार गुरूवार से सीलिंग का काम शुरू करने की इच्छुक नहीं है."

सीलिंग के मामले पर नज़र रखने के लिए गठित सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम को निर्देश दिया था कि वह दो नवंबर से सीलिंग का काम दोबारा शुरू करे.

जयपाल रेड्डी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम और उनका मंत्रालय कल सुप्रीम कोर्ट को स्थिति से अवगत कराएगा.

शहरी विकास मंत्री ने उम्मीद प्रकट की कि "सब कुछ सुनियोजित तरीक़े से हो जाएगा."

इस बीच अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि गुरुवार को दिल्ली के बाज़ार खुल जाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली बंद दूसरे दिन भी जारी
30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बंद के पहले दिन जनजीवन प्रभावित
30 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली बंद, सड़कों पर उतरे व्यापारी
29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सीलिंग पर पुनर्विचार याचिका का फ़ैसला
28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली के दुकानदारों को राहत नहीं मिली
18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>