BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 अक्तूबर, 2006 को 18:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीलिंग पर पुनर्विचार याचिका का फ़ैसला
पथराव
रिहायशी इलाक़ों में दुकानें सील करने के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों में चार लोग मारे गए थे
केंद्र सरकार ने दिल्ली के रिहायशी इलाक़ों में व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने के अभियान को रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का फ़ैसला किया है.

ग़ौरतलब है कि एक नवंबर से दिल्ली के रिहायशी इलाक़ों में फिर से सीलिंग अभियान शुरू होना है और इसके तहत लगभग 44 हज़ार दुकानों को सील किया जाना है.

गृह मंत्री शिवराज पाटिल, शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी और शहरी विकास राज्यमंत्री अजय माकन ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और राज्यपाल वीएल जोशी के साथ बैठक की.

इसके बाद फ़ैसला किया गया कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से सीलिंग अभियान पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करे.

हालांकि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त निगरानी समिति से सीलिंग अभियान 31 जनवरी, 2007 तक स्थगित करने की पहली ही अपील की हुई है.

इसके पहले सु्प्रीम कोर्ट ने सीलिंग अभियान को 31 अक्तूबर के बाद टालने से इनकार कर दिया था.

ग़ौरतलब है कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने दुकानें सील करने का काम शुरु किया था लेकिन इसका जमकर विरोध हुआ था.

कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए थे जिसमें चार लोग मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे.

व्यापारियों का कहना है कि न्यायालय के आदेश से लगभग पाँच लाख लोगों की रोज़ी-रोटी पर असर पड़ेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली के दुकानदारों को राहत नहीं मिली
18 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में अतिक्रमण हटाओ अभियान
19 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अवैध इमारतें गिराने का काम शुरू
29 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>