|
अवैध इमारतें गिराने का काम शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई नगर निगम ने मुंबई में कई अवैध इमारतों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है जिनमें सारा-सहारा शॉपिंग परिसर की कुछ इमारतें भी शामिल है. इनमें से कुछ इमारतों के बारे में कहा जाता है कि इन्हें माफ़िया डॉन दाऊद इब्राहिम ने बनवाया था. सारा सहारा परिसर पुलिस आयुक्त कार्यालय के पीछे बना हुआ है और पिछले कई वर्षों से अवैध रुप से निर्मित होने के बावजूद इसके ख़िलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. हालाँकि भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच इस परिसर में कई अवैध निर्माणों को तोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है. अवैध निर्माणों को तोड़े जाने के विरोध में मकोका ( महाराष्ट्र संगठित अपराध अधिनियम) के तहत एक अपील दायर की गई थी लेकिन अदालत ने इसे ख़ारिज़ कर दिया था. यह परिसर सरकारी ज़मीन पर बना हुआ था और पुलिस के अनुसार नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से इसका निर्माण किया गया था. पिछले दिनों मुंबई उच्च न्यायालय ने इस परिसर को गिराने के आदेश दिए थे. इसके ख़िलाफ़ याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय के आदेश को बरक़रार रखा. | इससे जुड़ी ख़बरें दाऊद का भाई मुंबई में | भारत और पड़ोस 'दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में नहीं'17 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस मियाँदाद के बेटे की शादी 23 को दुबई में11 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस न मुशर्रफ़ आए ना अज़ीज़05 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस बेटी की शादी में नहीं पहुँचे दाऊद23 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस गोविंदा-दाऊद के टेप पर विवाद20 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||