BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 जुलाई, 2005 को 22:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मियाँदाद के बेटे की शादी 23 को दुबई में
जावेद मियाँदाद
जावेद मियाँदाद इस शादी में कोई ग़लत बात नहीं मानते
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद के बेटे की शादी माफ़िया सरगना दाऊद इब्राहिम की बेटी से 23 जुलाई को दुबई में होगी.

जावेद मियाँदाद ने ख़ुद इसकी पुष्टि की है. पिछले महीने जावेद मियाँदाद के बेटे जुनैद मियाँदाद की सगाई दाऊद इब्राहिम की बेटी महारुख़ से हो गई थी.

1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के सिलसिले में भारतीय पुलिस को दाऊद इब्राहिम की तलाश है.

दाऊद इब्राहिम पर आरोप है कि उन्होंने ही इन धमाकों की साज़िश रची थी. मुंबई में हुए इन धमाकों में 300 से भी ज़्यादा लोग मारे गए थे.

'ग़लत नहीं'

वर्ष 2003 में अमरीका ने दाऊद इब्राहिम का नाम 'आतंकवादियों की सूची' में डाल दिया था. अमरीका का कहना है कि दाऊद इब्राहिम कराची में ही रह रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार करता है.

 ये हमारा निजी मामला है. मैं इसमें कोई ग़लत बात नहीं देखता. हमने महारुख़ को अपनी बहु के रूप में स्वीकार कर लिया है
जावेद मियाँदाद

जावेद मियाँदाद का कहना है कि उन्हें इस शादी में कोई ग़लत बात नहीं लगती. मियाँदाद ने कहा, "ये हमारा निजी मामला है. मैं इसमें कोई ग़लत बात नहीं देखता. हमने महारुख़ को अपनी बहु के रूप में स्वीकार कर लिया है."

जावेद मियाँदाद ने कहा कि वे दुबई में होने वाली इस शादी में अपने मित्रों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को बुलाएँगे.

उन्होंने कहा कि अगले महीने कराची में रिसेप्शन आयोजित होगा. लेकिन उन्होंने इस बात पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि इस शादी में उनके होने वाले समधी यानी दाऊद इब्राहिम शामिल होंगे या नहीं.

पिछले दिनों बीबीसी से एक विशेष बातचीत में मियाँदाद ने दाऊद को एक बहुत अच्छा आदमी और एक पारिवारिक मित्र बताया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>