BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 18 जून, 2005 को 17:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मियाँदाद बनेंगे दाऊद इब्राहिम के समधी
News image
मियाँदाद ने दाउद के क्रिकेट प्रेम का भी ज़िक्र किया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने स्वीकार किया है कि उनके बेटे की शादी माफ़िया सरगना दाऊद इब्राहिम की बेटी से होने वाली है.

बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में मियाँदाद ने दाऊद को एक बहुत अच्छा आदमी और एक पारिवारिक मित्र बताया.

उल्लेखनीय है कि मुंबई के डॉन के रूप में चर्चित रहे दाऊद इब्राहिम की भारत में मुंबई बम विस्फोट सहित अनेक मामलों में तलाश है.

अमरीका ने भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में डाल रखा है.

लाहौर से टेलीफ़ोन पर मियांदाद ने कहा, " बेटों और बेटियों की शादी होनी होती है और होगी इंशा अल्लाह."

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं अभी ये नहीं बता सकता कि कब है और कहाँ होगी. बहरहाल, जो भी चीज़ है इंशा अल्लाह सबके सामने होगी. सबको पता चल जाएगा."

दाऊद इब्राहिम को एक पारिवारिक मित्र बताते हुए मियाँदाद ने कहा, "बहुत अच्छे आदमी हैं. अच्छे इंसान हैं."

News image
भारत सरकार दाउद के पाकिस्तान में छिपे होने का आरोप लगाती रही है

दाऊद के साथ व्यावसायिक संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "बिजनेस की तो मैं बात नहीं करता. लेकिन मेरी वाइफ़ के साथ उनकी वाइफ़ के और फ़ैमिली के अच्छे संबंध हैं."

लंदन में पढ़ रहे अपने बेटे और दाऊद की बेटी के बारे में मियाँदाद ने कहा, " (मेरा बेटा) पढ़ रहा है. मास्टर्स कर रहा है. बच्ची भी पढ़ रही है. दोनों की आपस में पसंद है."

भारत में गंभीर आपराधिक मामलों में दाउद की तलाश के बारे में पूछे जाने पर मियाँदाद ने कहा, "पॉलिटिक्स में सारी चीज़ें चलती रहती हैं. उनसे हमारा कोई मतलब नहीं है."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>