|
मियाँदाद बनेंगे दाऊद इब्राहिम के समधी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद ने स्वीकार किया है कि उनके बेटे की शादी माफ़िया सरगना दाऊद इब्राहिम की बेटी से होने वाली है. बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में मियाँदाद ने दाऊद को एक बहुत अच्छा आदमी और एक पारिवारिक मित्र बताया. उल्लेखनीय है कि मुंबई के डॉन के रूप में चर्चित रहे दाऊद इब्राहिम की भारत में मुंबई बम विस्फोट सहित अनेक मामलों में तलाश है. अमरीका ने भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में डाल रखा है. लाहौर से टेलीफ़ोन पर मियांदाद ने कहा, " बेटों और बेटियों की शादी होनी होती है और होगी इंशा अल्लाह." पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं अभी ये नहीं बता सकता कि कब है और कहाँ होगी. बहरहाल, जो भी चीज़ है इंशा अल्लाह सबके सामने होगी. सबको पता चल जाएगा." दाऊद इब्राहिम को एक पारिवारिक मित्र बताते हुए मियाँदाद ने कहा, "बहुत अच्छे आदमी हैं. अच्छे इंसान हैं."
दाऊद के साथ व्यावसायिक संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "बिजनेस की तो मैं बात नहीं करता. लेकिन मेरी वाइफ़ के साथ उनकी वाइफ़ के और फ़ैमिली के अच्छे संबंध हैं." लंदन में पढ़ रहे अपने बेटे और दाऊद की बेटी के बारे में मियाँदाद ने कहा, " (मेरा बेटा) पढ़ रहा है. मास्टर्स कर रहा है. बच्ची भी पढ़ रही है. दोनों की आपस में पसंद है." भारत में गंभीर आपराधिक मामलों में दाउद की तलाश के बारे में पूछे जाने पर मियाँदाद ने कहा, "पॉलिटिक्स में सारी चीज़ें चलती रहती हैं. उनसे हमारा कोई मतलब नहीं है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||