|
गोविंदा-दाऊद के टेप पर विवाद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के एक टेलीविज़न चैनल ने माफ़िया सरगना दाऊद इब्राहिम की एक पार्टी में फ़िल्म अभिनेता और कांग्रेस के सांसद गोविंदा को दिखाकर विवाद खड़ा कर दिया है. कई बरस पुराने इस टेप में दाऊद के अलावा उनके छोटे भाई अनीश और छोटा राजन को भी दिखाया गया है. गोविंदा ने इस फ़िल्म के बारे में कहा है कि एक राजनीतिक साज़िश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने इस बात का खंडन नहीं किया है कि वे दाऊद की पार्टी में गए थे. कांग्रेस पार्टी ने, जिसके टिकट पर गोविंदा उत्तरी मुंबई सीट से जीतकर संसद में पहुँचे हैं, इस टेप की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि इस टेप के सामने आने के बाद गोविंदा को तुरंत संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा देना चाहिए. गोविंदा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामनाइक को हराया था. उल्लेखनीय है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को 1993 में बुंबई में हुए कई बम विस्फोटों के मामले में माफ़िया सरगना दाऊद इब्राहिम की तलाश है और इसके लिए उसने अंतरराष्ट्रीय पुलिस की सहायता भी मांगी है. अमरीका ने माफ़िया सरगना दाऊद को 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों' की सूची में शामिल कर रखा है. टेप भारत के समाचार चैनल इंडिया टीवी द्वारा बुधवार से दिखाए जा रहे एक टेप से विवाद खड़ा हुआ है.
इस टेप में एक पार्टी में दाऊद इब्राहिम को गले मिलकर गोविंदा का स्वागत करते हुए दिखाया गया है. इसी पार्टी में दाऊद के भाई अनीश और उनके सहायत रहे छोटा राजन को भी गोविंदा के साथ दिखाया गया है. हालंकि टेलीविज़न चैनल ने इस टेप का स्रोत और तारीख़ नहीं बताई है लेकिन गोविंदा को देखकर लगता है कि यह टेप 80 के दशक के अंत में बना हुआ होगा जब गोविंदा को फ़िल्मों में शोहरत मिली थी. चैनल यह भी नहीं बताता कि यह टेप किस अवसर पर किसने बनाया था. चैनल ने दावा किया है कि वह दाऊद इब्राहिम का टेप पहली बार भारत में दिखा रहे हैं. खंडन सांसद-अभिनेता गोविंदा ने इस टेप को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि यह उनको बदनाम करने की साज़िश है. उन्होंने यह नहीं कहा है कि वे दाऊद इब्राहिम की पार्टी में नहीं गए थे. गोविंदा ने इसी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "उस पार्टी में मेरे अलावा और कई फ़िल्मी कलाकार थे, क्या कारण है कि उनकी फ़िल्म नहीं दिखाई जा रही है और सिर्फ़ मुझे दिखाया जा रहा है." उन्होंने टेलीविज़न चैनल से पूछा, "बार-बार कहा जा रहा है कि मेरे दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं तो परिचय होने या पार्टी में जाने का मतलब क्या संबंध होना होता है?" उन्होंने कहा कि उनका परिवार अभी-अभी मौत के मुँह से निकला है और कुछ लोग हमदर्दी ज़ाहिर करने की बजाय उनके साथ ये सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उन्हें और अन्य फ़िल्मी कलाकारों को पहले ही क्लीन चिट दे दी है. उल्लेखनीय है कि किसी माफ़िया सरगना से ताल्लुक़ का आरोप पहली बार किसी फ़िल्मी कलाकार पर नहीं लगा है. चर्चित फ़िल्म अभिनेत्री मंदाकिनी के दाऊद से संबंध लगभग सार्वजनिक थे. और हाल ही में एक अख़बार ने फ़ोन पर हुई बातचीत के हवाले से ख़बर छापी थी जिससे प्रतीत होता था कि अभिनेता सलमान ख़ान के ताल्लुक़ अंडरवर्ल्ड से थे. इस टेप की प्रामाणिकता की जाँच अभी चल रही है. माफ़िया सरगनाओं की पार्टी में फ़िल्मी हस्तियों की उपस्थिति की ख़बरें कई बार प्रकाशित हो चुकी हैं. कहा जाता है कि माफ़िया डराधमका कर कलाकारों को अपनी पार्टी की शान बढ़ाने के लिए बुलाते करते थे. राजनीतिक प्रतिक्रिया इस टेप ने एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने गोविंदा की सफ़ाई से असहमति व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें तुरंत संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. समाचार एजेंसियों के अनुसार पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि देश कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से जानना चाहता है कि वे गोविंदा के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई कर रही हैं. भाजपा प्रवक्ता ने इस बात का खंडन किया है कि यह कोई राजनीतिक षडयंत्र है. गोविंदा से पिछले चुनाव में हार गए भाजपा नेता राम नाइक ने भी गोविंदा का इस्तीफ़ा मांगते हुए इसी तरह की बात कही है. | इससे जुड़ी ख़बरें बेटी की शादी में नहीं पहुँचे दाऊद23 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस टेप के मामले में ऐश्वर्या राय से पूछताछ18 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस 'भाई' का भाई चुनावी मैदान में22 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस 'दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में नहीं'17 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस भरत शाह को एक साल की सज़ा05 अक्तूबर, 2003 को | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||