|
'भाई' का भाई चुनावी मैदान में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंबई उच्च न्यायालय ने माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इक़बाल कासकर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. कासकर इस समय जेल में हैं. अधिकारियों ने बताया कि कासकर ने अक्तूबर माह में होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्र भर दिया है. कासकर पर महाराष्ट्र में लागू आतंकवाद विरोधी कानून मकोका के तहत एक महिला को जबरन उसके घर से निकालने का आरोप है. उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि कासकर पर लगा आरोप अभी सिद्ध नहीं हुआ है इसलिए जेल में बंद होने के बावजूद वे चुनाव लड़ सकते हैं. कासकर को दो साल पहले दुबई से भारत लाया गया था. कसकर मुंबई के उमरखड़ी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. यह इलाका दाऊद इब्राहिम का गढ़ माना जाता है. कासकर के भाई दाऊद पर भारत के मुंबई शहर में 1993 में सिलसिलेवार बम विस्फोट करने का आरोप है. इन विस्फोटों में 300 से अधिक लोग मारे गए थे. भारत की पुलिस का मानना है कि दाऊद इब्राहिम अभी भी कराची में बैठकर मुंबई में अंडरवर्ल्ड चला रहे हैं. अमरीका ने दाऊद का नाम “अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों” की सूची में शामिल कर रखा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||