|
बेटी की शादी में नहीं पहुँचे दाऊद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की बेटी और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियाँदाद के बेटे की शादी शनिवार को दुबई में हुई. दुबई में हुए भव्य समारोह में दाऊद मौजूद नहीं थे लेकिन जावेद मियँदाद शादी में हिस्सा लेने ज़रूर पहुँचे. पाँच सितारा होटल में हुई इस शादी के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे. दाऊद की बेटी माहरूख़ और जावेद मियाँदाद के बेटे जुनैद मियाँदाद की शादी होने की ख़बर पिछले महीने आई थी. माहरूख़ और जुनैद दोनों ही लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं और जावेद मियाँदाद ने बीबीसी को बताया कि दोनों की पसंद से ही शादी हो रही है. माना जा रहा है कि अगले महीने पाकिस्तान के कराची शहर में बड़ी दावत दी जाएगी. आपत्ति नहीं भारत सरकार और उसकी सुरक्षा एजेंसियाँ इस शादी पर पूरी निगाह रखे हुई थीं कि इस शादी में कौन-कौन लोग शामिल हो रहे हैं. इससे पहले बीबीसी से बातचीत में भारत के गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बताया था कि कौन व्यक्ति किसके बुलावे पर पहुँच रहा है, उसके वहाँ जाने का मक़सद क्या है, इन चीज़ों की छानबीन की जाएगी. श्रीप्रकाश जायसवाल ने शादी के बारे में कहा था,"शादी किनकी हो रही है और किनको निमंत्रण मिला है इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है". साथ ही जावेद मियाँदाद के बारे में उनका कहना था,"किसी को रिश्तेदार बनाने से पाप नहीं धुल जाते और किसी का रिश्तेदार बनने से कोई पापी नहीं हो जाता, ये सिद्धांत पूरी दुनिया में चलता है". उल्लेखनीय है कि भारत सरकार को 1993 के मुंबई बम धमाकों के संबंध में दाऊद की तलाश है जो इस कांड का प्रमुख अभियुक्त है. अमरीका ने भी वर्ष 2003 में दाऊद का नाम "अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची" में शामिल किया था. ऐसा कहा जाता रहा है कि दाऊद इब्राहीम के मुंबई की कई फ़िल्मी हस्तियों से संबंध हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||