BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 अक्तूबर, 2006 को 18:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'देश के क़ानून को अंतिम मानना चाहिए'

मौलाना वहीदुद्दीन ख़ान
मौलाना वहीदुद्दीन ख़ान का कहना है कि देश के क़ानून अंतिम है
जाने-माने इस्लामी विद्वान और दिल्ली स्थित इस्लामिक केंद्र के अध्यक्ष मौलाना वहीदुद्दीन ख़ान का कहना है कि अगर शरिया क़ानून और देश के क़ानून में टकराव होता है तो देश के क़ानून को अंतिम माना जाना चाहिए.

हाल ही में इमराना मामले में उठे विवाद के बारे में आपकी बात बीबीसी के साथ कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने ये बात कही.

दूसरी तरफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ज़फरयाब जिलानी ने कहा कि शरिया को संविधान का संरक्षण प्राप्त है.

एक सवाल के जवाब में मौलाना वहीदुद्दीन ख़ान ने कहा कि भारत के मुसलमानों के लिए अलग क़ानून हों यह उचित नहीं है.

उनका कहना था कि मुसलमानों को अपनी अलग क़ानूनी दुनिया बनाने की ज़रूरत नहीं है.

 यह सही है कि मुसलमानों की इबादत का तरीका अलग है. लेकिन जब क़ानून की बात आती है तो जो सब पर लागू होगा, वह मुसलमानों पर भी लागू होगा.
मौलाना वहीदुद्दीन ख़ान

मौलाना वहीदुद्दीन ने कहा कि यह सही है कि मुसलमानों की इबादत का तरीका अलग है. लेकिन जब क़ानून की बात आती है तो जो सब पर लागू होगा, वह मुसलमानों पर भी लागू होगा.

मौलाना ने साफ़ तौर से कहा कि भारत में सबको स्वतंत्रता हासिल है लेकिन यह तब तक है जब तक देश के क़ानून से उसका टकराव नहीं होता है.

उनका कहना था कि यदि किसी मुद्दे पर टकराव होता है तो अदालत का फ़ैसला ही अंतिम होगा.

एक सवाल के जवाब में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ज़फरयाब जिलानी ने कहा कि भारत का संविधान हमारे मजहब की रक्षा करता है.

उनका कहना था कि वो पहले भी यह कहते आए हैं कि संविधान है तभी मजहब है, इसमें टकराव की बात कहाँ है.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंहकिसानों के प्रति उदासीन
रघुवंश प्रसाद मानते हैं कि कई राष्ट्रीकृत बैंक छोटे किसानों के प्रति उदासीन हैं.
यासीन मलिक'शांति के लिए माफ़ी'
यासीन मलिक के मुताबिक फाँसी से शांति प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है.
एडमिरल भागवत'ग़लत सलाह दी गई'
एडमिरल विष्णु भागवत मानते हैं कि प्रधानमंत्री को ग़लत सलाह दी गई है.
वजाहत हबीबुल्लासूचना का अधिकार
पहले केंद्रीय सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला बता रहे हैं क़ानून का मक़सद.
इससे जुड़ी ख़बरें
इमराना के ससुर को दस साल की जेल
19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इमराना के ससुर के ख़िलाफ़ आरोप पत्र
04 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
इमराना पर भारी दबाव, फ़तवे पर भ्रम
01 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
पति की ही माँ बना दी गई महिला
15 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>