|
अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मरांडी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ दिया है. हालांकि वे झारखंड सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन चला रहे हैं लेकिन उनका असली निशाना पार्टी आलाकमान है जिसके ख़िलाफ़ वे अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं. बुधवार, 17 मई को उन्होंने अपने गृहनगर गिरिडीह में 24 घंटे के उपवास के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. चिंतित भाजपा ने महासचिव संजय जोशी को मंगलवार को उन्हें मनाने के लिए भेजा था. संजय जोशी ने मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य के भाजपा अध्यक्ष यदुनाथ पांडे और बाबूलाल मरांडी से चर्चा की. भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के ख़िलाफ़ बाबूलाल मरांडी आरोप लगाते हैं, "राज्य में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. अधिकारियों के पदों की नीलामी हो रही है और क़ीमत चुकाने के बाद अधिकारियों को तोहफ़े में मनपसंद पदस्थापना दी जा रही है." बीबीसी से हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि उन आरोपों पर मुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान तटस्थ बने हुए हैं और इसीलिए उन्हें अपनी लड़ाई के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है. राँची से संवाददाताओ का कहना है कि भाजपा के लिए बड़ी चिंता की बात ये है कि बाबूलाल मरांडी को एनडीए के घटक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. संवाददाताओं का कहना है कि विपक्षी गठबंधन यूपीए बहुत ही कम बहुमत के साथ सत्तारुढ़ एनडीए सरकार में बिखराव का इंतज़ार कर रहा है ताकि वो अपनी सरकार बनाने का दावा कर सके. | इससे जुड़ी ख़बरें झारखंड के विपक्षी नेता राष्ट्रपति से मिले28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा सरकार की बर्ख़ास्तगी की माँग 18 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस अर्जुन मुंडा ने विश्वास मत हासिल किया15 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस मुख्यमंत्री बने मुंडा, निर्दलियों को मंत्रिपद12 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस सोरेन के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती10 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस झारखंड विवाद सुलझाने का दावा26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस विद्रोह के स्वर थामने की कोशिश25 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस झारखंड भाजपा में उभरे विद्रोह के स्वर14 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||