BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 मई, 2006 को 09:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मरांडी
बाबूलाल मरांडी
झारखंड में यशवंत सिन्हा के बाद मरांडी भी पार्टी नेतृत्व के ख़िलाफ़ शिकायत कर रहे हैं
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़ दिया है.

हालांकि वे झारखंड सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन चला रहे हैं लेकिन उनका असली निशाना पार्टी आलाकमान है जिसके ख़िलाफ़ वे अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं.

बुधवार, 17 मई को उन्होंने अपने गृहनगर गिरिडीह में 24 घंटे के उपवास के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है.

चिंतित भाजपा ने महासचिव संजय जोशी को मंगलवार को उन्हें मनाने के लिए भेजा था.

संजय जोशी ने मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य के भाजपा अध्यक्ष यदुनाथ पांडे और बाबूलाल मरांडी से चर्चा की.

भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के ख़िलाफ़ बाबूलाल मरांडी आरोप लगाते हैं, "राज्य में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. अधिकारियों के पदों की नीलामी हो रही है और क़ीमत चुकाने के बाद अधिकारियों को तोहफ़े में मनपसंद पदस्थापना दी जा रही है."

बीबीसी से हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि उन आरोपों पर मुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान तटस्थ बने हुए हैं और इसीलिए उन्हें अपनी लड़ाई के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है.

राँची से संवाददाताओ का कहना है कि भाजपा के लिए बड़ी चिंता की बात ये है कि बाबूलाल मरांडी को एनडीए के घटक दलों का भी समर्थन मिल रहा है.

संवाददाताओं का कहना है कि विपक्षी गठबंधन यूपीए बहुत ही कम बहुमत के साथ सत्तारुढ़ एनडीए सरकार में बिखराव का इंतज़ार कर रहा है ताकि वो अपनी सरकार बनाने का दावा कर सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुंडा सरकार की बर्ख़ास्तगी की माँग
18 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
झारखंड विवाद सुलझाने का दावा
26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
विद्रोह के स्वर थामने की कोशिश
25 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>