|
झारखंड भाजपा में उभरे विद्रोह के स्वर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे को झारखंड में पार्टी का राज्य अध्यक्ष नियुक्त करने के फ़ैसले से नाराज़ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुलकर अपनी नाराज़गी व्यक्त की है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बीबीसी से एक विशेष बातचीत में कहा है कि यदुनाथ पांडे की नियुक्ति के पहले उनसे और झारखंड में पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशविरा नहीं किया गया. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का कहना है कि यदुनाथ पांडे की नियुक्ति हो चुकी है और इस निर्णय में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जाएगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि यह पार्टी के हित में नहीं है और यह निर्णय एक गुट विशेष के दबाव में लिया गया है. उनका कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के संगठन सचिव हृदयनाथ सिंह के अलावा पार्टी में झारखंड के किसी और नेता की आवाज़ नहीं सुनी जा रही है. मरांडी ने कहा कि उन्हें यदुनाथ पांडे से कोई व्यक्तिगत बैर नहीं है लेकिन यह 'पार्टी विरोधी' और 'लोकतंत्र विरोधी' क़दम है, उन्होंने कहा, "पार्टी चंद नेताओं की जागीर नहीं है, अगर पार्टी मेरी बात को नज़रअंदाज़ करती है तो मुझे अपने आत्मसम्मान की रक्षा करने के लिए अपना अलग रास्ता चुनना होगा." उन्होंने कहा, "मैं 16-17 मई को राँची में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करूँगा, हम जानना चाहते हैं कि क्या चार लोग मिलकर पार्टी चलाएँगे और हम सब बैठे देखते रहेंगे, मैंने स्पष्ट कर दिया है कि हम ऐसा नहीं होने देंगे." मरांडी ने कहा, "पार्टी सिर्फ़ मुझे ही नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं को भी नज़रअंदाज़ कर रही है, पहले कड़िया मुंडा और रामटहल चौधरी भी पार्टी के निर्णय लेने में शामिल किए जाते थे लेकिन आज उन सबका भी यही हाल है कि उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है." पार्टी छोड़ने की बात पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और इतना ही कहा कि "पार्टी के कार्यकर्ता हमारे साथ हैं और पार्टी को इस मामले पर पुनर्विचार करना चाहिए." बाबूलाल मरांडी राज्य के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के झारखंड मामलों के प्रभारी राजनाथ सिंह से नाराज़ हैं, वे कहते हैं कि उनका इरादा सरकार और पार्टी दोनों को ठीक करने का है, उन्होंने कहा, "यह मनमानी नहीं चलेगी, सरकार और पार्टी दोनों को ठीक रास्ते पर चलना चाहिए." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||