|
राजनीतिक दलों ने एक और रैली बुलाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में राजा ज्ञानेंद्र का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों ने मंगलवार को एक और रैली का आहवान किया है. रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबड़ की गोलियाँ चलाईं और आँसू गैस छोड़ी जिससे 35 लोग घायल हो गए. रविवार को हज़ारों प्रदर्शनकारी काठमांडू में कर्फ़्यू की परवाह न करते हुए पुलिस के नाकों को पार कर शहर के बीच पहुँचने की कोशिश करते रहे. सुरक्षा बलों के कमांडरों का कहना था कि उन्हें कड़े आदेश दिए गए हैं कि प्रदर्शनकारियों को महल की ओर जाने से रोकना ही होगा. बीबीसी संवाददाता के अनुसार पुलिस ने पालांकी चौराहे पर प्रदर्शनकारियों पर लाठियाँ बरसाईं जिससे एक लड़की समेत अनेक लोग घायल हो गए.
शनिवार को लगभग एक लाख लोग एकत्र हुए थे और अनेक प्रदर्शनकारी राजधानी के बीचोंबीच पहुँच गए थे और नरेश ज्ञानेंद्र के महल की ओर जाना चाहते थे. उधर विपक्षी दल पहले ही नरेश ज्ञानेंद्र के उस प्रस्ताव को नकार चुके हैं जिसके तहत उन्होंने राजनीतिक दलों से प्रधानमंत्री चुनकर सरकार का गठन करने की बात कही थी. सात राजनीतिक दलों ने कहा था कि राजा को उस पूरे मसौदे को लागू करना चाहिए जो लोकतंत्र की स्थापना के लिए दिया गया है. वे ये भी कह चुके हैं कि नरेश ज्ञानेंद्र के सत्ता सीधे अपने हाथ में लेने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी रहेंगे. वहाँ मोबाइल सेवाओं के ज़रिए संपर्क अब भी नहीं हो रहा. |
इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में अब भी प्रदर्शन जारी22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश जनता को सत्ता सौंपने को राज़ी21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस गेंद नेपाल नरेश के पाले में: कर्ण सिंह20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडू में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी20 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में कर्फ़्यू, व्यापक प्रदर्शन की तैयारी19 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में 25 अधिकारी गिरफ़्तार18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने नेपाल को लेकर प्रयास तेज़ किए18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में खाद्य पदार्थों की कमी17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||