BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 अप्रैल, 2006 को 12:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गेंद नेपाल नरेश के पाले में: कर्ण सिंह
नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र के साथ कर्ण सिंह
कर्ण सिंह ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही
नेपाल के लिए नियुक्त भारत के विशेष दूत डॉक्टर कर्ण सिंह ने कहा है कि मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए नेपाल नरेश को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.

काठमांडू से लौटने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कर्ण सिंह ने कहा कि अब गेंद राजा के पाले में है. कर्ण सिंह ने गुरुवार को नेपाल नरेश से मुलाक़ात की थी.

उन्होंने बताया कि नेपाल नरेश के साथ उनकी मुलाक़ात सकारात्मक रही और उन्होंने राजा ज्ञानेंद्र को भारत की चिंता के बारे में अवगत करा दिया है.

इस बीच नेपाल में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. कर्ण सिंह ने राजा के साथ मुलाक़ात में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पत्र भी उन्हें सौंपा.

कर्ण सिंह ने राजा को यह भी संदेश दिया कि भारत नेपाल में बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को लागू करने के लिए हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है.

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया आवश्यक है.

कर्ण सिंह ने गुरुवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा से भी मुलाक़ात की.

जबकि बुधवार को कर्ण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला और शेर बहादुर देउबा से भी बातचीत की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कर्ण सिंह नेपाल मिशन पर
19 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में 25 अधिकारी गिरफ़्तार
18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत ने नेपाल को लेकर प्रयास तेज़ किए
18 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में खाद्य पदार्थों की कमी
17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>