BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जनवरी, 2006 को 05:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में रैली को रोकने के लिए कर्फ़्यू
नेपाल
काठमांडू में चप्पे-चप्पे पर सैनिक तैनात हैं
नेपाल सरकार ने कहा है कि काठमांडू में एक लोकतंत्र समर्थक रैली को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ़्यू का उल्लंघन करने के कारण 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

सात पार्टियों के विपक्षी गठबंधन की लोकतंत्र समर्थक रैली को रोकने के लिए काठमांडू में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक कर्फ़्यू लगा दिया गया था.

काठमांडू के बाहर भी कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है लेकिन उनकी सही संख्या अभी पता नहीं चल सकी है.

नेपाल के मानवाधिकार आयोग का कहना है कि इस रैली से पहले ही क़रीब एक सौ राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

विपक्षी दलों ने कहा है कि वे शनिवार को अपना विरोध जारी रखेंगे.

कर्फ़्यू

नेपाल सरकार ने ये कहते हुए रैली करने की अनुमति नहीं दी कि उन्हें सूचना मिली है कि माओवादी इस रैली में आ सकते हैं और हिंसा भड़का सकते हैं.

लेकिन माओवादियों ने ऐसी किसी योजना से इनकार किया है.

काठमांडू की सड़कों पर शुक्रवार को हज़ारों की संख्या में सेना के जवान मौजूद थे लेकिन विपक्षी गठबंधन ने कहा था कि वे पाबंदी का उल्लंघन करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे.

काठमांडू में मोबाइल फ़ोन भी काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन सरकार का कहना है कि सुरक्षा कारणों से ये क़दम उठाए गए हैं.

काठमांडू में कुछ दिन पहले ही रात का कर्फ़्यू लगाया गया था जो अभी भी चल रहा है.

पाबंदी और बहिष्कार

पिछले दिनों विपक्षी दलों की रैली में एक लाख से ज़्यादा लोग आए थे

हाल के दिनों में बढ़ती माओवादी हिंसा के कारण रात का कर्फ़्यू और राजनीतिक रैलियों पर पहले ही पाबंदी लगा दी गई है.

विपक्षी पार्टियों ने अगले महीने होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के बहिष्कार भी घोषणा कर रखी है.

विपक्षी नेताओं का कहना है कि ये चुनाव राजा ज्ञानेंद्र की सरकार को ही सुरक्षित करेंगे.

इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि नेपाल की सरकार का क़दम उन लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है, जो नेपाल में शांति और स्थिरता लाना चाहते हैं.

यूरोपीय संघ ने भी विपक्षी नेताओं की गिरफ़्तारी पर चिंता व्यक्त की है.

नेपाल की विपक्षी पार्टियाँ पिछले साल फरवरी में राजा ज्ञानेंद्र के कार्यकारी अधिकार अपने हाथ में ले लेने के बाद से ही विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेना से संघर्ष में 10 माओवादी मारे गए
12 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में बंद से आम जनजीवन प्रभावित
16 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नेपाल में सैनिक ने 12 की हत्या की
15 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>